सामान्य ज्ञान

पर्सनल लोन ब्याज दरें: कौन सा बैंक देता है कम ब्याज पर लोन, जानिए और लाभ उठाएं


जरूरत के समय पर्सनल लोन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। हालांकि, ऊंची ब्याज दर के कारण बड़ी संख्या में लोग इस प्रकार का लोन लेने से कतराते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्सनल लोन लेने में काफी मदद करेंगी। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में भी बताएंगे, जो कम ब्याज दरों पर अच्छा लोन देते हैं।

पर्सनल लोन के लिए इन बातों का रखें ख्याल

अगर आपके सामने जरूरत के समय पर्सनल लोन लेने की स्थिति आ रही है तो आपको उसके लिए कुछ चीजें तैयार रखनी होंगी. इसमें CIBIL स्कोर और आपका वेतन शामिल है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा और उस पर ब्याज भी उचित लगेगा।

वहीं, अगर आपका सिबिल स्कोर कम है या आप क्षमता से ज्यादा लोन लेना चाहते हैं तो बैंक इसके लिए आपसे मनचाहा ब्याज दर वसूल सकते हैं। इसकी वजह से कहीं न कहीं आपको नुकसान होने वाला है।

ये बैंक सबसे कम ब्याज लेते हैं

अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन पर सबसे ज्यादा ब्याज लिया जाता है. ऐसे में पर्सनल लोन लेते समय आपके सामने सबसे कम ब्याज दर पर लोन देने वाला बैंक ढूंढने की चुनौती होती है। हमारी सूची में सबसे ऊपर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है, जो अपने ग्राहकों को 9.30 से 13.40 की ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।

वहीं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10 से 12.80 फीसदी, इंडियन बैंक 10 से 11.40 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 10.25 से 14.75 फीसदी, एक्सिस बैंक 10.49 से 22 फीसदी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.49 से 24 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 10.50 से 24 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 10.50 से 16 फीसदी, केनरा बैंक 10.65 से 16.2 फीसदी 5 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 10.90 से 18.25 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 10.99 से 24 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11 से 14 फीसदी ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मुहैया कराते हैं.

 

 

 

 

#personalloan #loan #loans #businessloan #finance #pinjamanperibadi #homeloan #carloan #personalloans #money #credit #financialfreedom #loanofficer #pinjaman #kerajaan #creditrepair #creditscore #business #realestate #mortgage #instantloan #bank #homeloans #personalloanbank #refinance #swasta #investment #businessloans #lending #selangor

Leave Your Comment

Click to reload image