सामान्य ज्ञान

"WhatsApp चैट की निगरानी करेगी सरकार? PIB ने वायरल मैसेज की सच्चाई का किया खुलासा"


WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि सरकार यूजर्स की चैट की निगरानी कर कर सकती है. इसमें दावा है कि WhatsApp के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. इस वायरल मैसेज में तीन टिक के बारे में बताया है और उसके फॉर्मूले को डिस्क्राइब किया गया है. अब इस वायरल मैसेज को लेकर प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फेक्ट चैक करके बताया है.

PIB ने बताया कि WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया है कि तीन टिक से मैसेज को मॉनिटर किया जा रहा है. PIB के मुताबिक, वायरल मैसेज का दावा फर्जी है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है.

अब व्हाट्सएप का कहना है कि उसकी चैट ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड’ हैं, जिसका अर्थ है कि बातचीत में शामिल केवल दो व्यक्ति ही जो भेजा गया है उसे पढ़ या सुन सकते हैं. सरकार ने उस वायरल दावे को खारिज कर दिया है जिसमें यूजर्स को व्हाट्सएप पर टेक्स्ट भेजते या रिसीव करते समय अलग-अलग चेक मार्क या टिक के अर्थ को लेकर गलत तरीके से सचेत किया गया था.

 

 

 

 

 

 

#whatsapp #instagram #facebook #love #status #whatsappstatus #follow #like #tiktok #o #a #instagood #trending #n #youtube #twitter #memes #video #india #fashion #delivery #likeforlikes #online #statuswhatsapp #followforfollowback #music #viral #l #m #photography

Leave Your Comment

Click to reload image