सामान्य ज्ञान

धान की बुआई और कटाई के लिए दो शानदार कृषि यंत्र, बेस्ट और कामयाब विकल्प


रायपुर: खरीफ की फसलों की बुआई का सीजन चल रहा है. ऐसे में किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है. कई किसान कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण महंगे कृषि यंत्र नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. सरकार का उद्‌देश्य प्रत्येक किसान तक कृषि यंत्रों की पहुंच बनाना है. खरीफ फसल सीजन को देखते हुए राज्य सरकार किसानों को भारी सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है. जो किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं वे आवेदन करके सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे ही धान की बुआई और कटाई के लिए दो तरह के कृषि यंत्रों का बहुत ज्यादा उपयोग बढ़ा है.

पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर

 

 

यह धान बुआई की एक शानदार मशीन है. इस मशीन की सहायता से किसान धान की कतारबद्ध बुवाई कर सकते हैं. इससे बुआई करने पर धान की फसल से खरतपवार निकालने में भी आसानी रहती है. इस मशीन की सहायता से किसान एक दिन में 5 से 6 एकड़ क्षेत्र में धान की बुआई कर सकते हैं. इस मशीन की बुआई करने पर समय और धन दोनों की बचत होती है और मजदूरी का खर्च बचता है.

हैप्पी सीडर

 

 

हैप्पी सीडर मशीन की सहायता से धान की फसल की कटाई के बाद अवशेषों को हटाए बिना गेहूं की बुआई का कार्य किया जा सकता है. इस मशीन से बुआई करने पर सिंचाई में पानी की बचत होती है. इसमें पराली मल्च का काम करती है. इससे पराली को जलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह मशीन पराली को खेत में मिला देती है जो खाद का काम करता है, इसलिए यह मशीन किसानों के लिए बहुत काम की है.

 

 

 

 

 

#krishi #agriculture #farmer #farming #kisan #india #indianagriculture #agronomy #farmers #kheti #kisandiwas #agri #horticulture #agristudent #bhfyp #global #agribusiness #icar #renttractor #hiretractor #organic #instagram #f #farmmechanization #bhartiyakisan #rice #tractors #jfarmservices #maharashtra #congress

Leave Your Comment

Click to reload image