सामान्य ज्ञान

"शिक्षक दिवस के मौके पर अपने पसंदीदा शिक्षकों को देने के लिए गिफ्ट आइडियाज"

 

 

कल है 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस जो कि सभी शिक्षण संस्थानों में मनाया जाएगा।यह दिवस हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है, जो एक शिक्षक और विद्वान थे।उन्होंने भारत में शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।ऐसे खास मौके पर अगर आप अपने पसंदीदा शिक्षक को कुछ उपहार देना चाहते हैं तो नीचे लिखे कुछ गिफ्ट आइडिया आपके काम आ सकते हैं।

कस्टमाइज्ड गिफ्ट

शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने टीचर्स को कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं। इसमें फैशन एसेसरीज, ऑफिस टेबल एक्सेसरीज और कस्टमाइज्ड नोटपैड या डायरी, जिसमें छात्राओं द्वारा विशेष संदेश लिखा हो, दिया जा सकता है।इसके अलावा अगर आप कुछ यूनिक गिफ्ट देख रहे हैं तो इसके लिए आप कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी दे सकते हैं।ये सभी गिफ्ट्स कम दामों में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

गणेश या फिर सरस्वती की प्रतिमा

भगवान गणेश बुद्धिमता के प्रतीक माने जाते हैं, वहीं मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है।इस कारण शिक्षक दिवस के मौके पर अपने अध्यापक या अध्यापिका को इनमें से किसी की भी प्रतिमा गिफ्ट करना अच्छा है।ये गिफ्ट ऐसे हैं, जो आपके शिक्षक को भी जरूर पसंद आएंगे।

कक्षा में इस्तेमाल होने वाली चीजें

अगर आप अपने शिक्षक को कम बजट में ही कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए कक्षा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बेहतरीन विकल्प हैं।इसमें रंगीन मार्कर, स्टिकी नोट्स, कैलेंडर, पेन का सेट और शैक्षिक पोस्टर जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। ये सभी चीजें अध्यापक और अध्यापिका के काम आती रहती हैं।इसके अलावा आप चाहें तो छोटे-छोटे पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं।

फोटो फ्रेम्स या किताबें

आजकल अलग-अलग तरह के डिजाइन्स वाले फोटो फ्रेम्स बाजार में मौजूद हैं।ये घर की दीवारों को खूबसूरत बनाते हैं, इसलिए आप इन्हें अपने शिक्षकों को दे सकते हैं।इसमें आप शिक्षक की फोटो और उनके साथ अपनी फोटोज भी लगाकर दे सकते हैं। यकीनन ये गिफ्ट आपके शिक्षक को बेहद पसंद आएंगे।इसके अलावा अगर आपके शिक्षक को किताबें पढ़ने का शौक है तो उनकी रुचियों के मुताबिक उन्हें किताब गिफ्ट करें।

समूह उपहार में इन चीजों को शामिल करें

इस मौके पर अलग-अलग गिफ्ट देने की बजाय पूरी कक्षा मिलकर भी अपने शिक्षक को एक खास गिफ्ट दे सकते हैं।इसके लिए आप शिक्षक के साथ साझा की गई यादों का एक फोटो एलबम, स्क्रैपबुक और शिक्षक के लिए खूबसूरत से संदेश के साथ कार्ड आदि बनाकर गिफ्ट करें।इसके अलावा सभी छात्र शिक्षक के लिए कुछ संदेश देते हुए अपनी-अपनी वीडियो बनाकर भी क्लब कर सकते हैं।

 



#teachersday #teacher #teachers #happyteachersday #teachersofinstagram #teacherlife #mothersday #teachersfollowteachers #teachersofig #education #chocolatebouquet #teacherstyle #school #teachergram #fathersday #teacherday #teachersdaygift #valentinesday #love #teacherslife #hariguru #india #thankyou #teacherspayteachers #teachertraining #guru #birthday #instagood #teacherappreciation #birthdaygift

Leave Your Comment

Click to reload image