सामान्य ज्ञान

"आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख में तीन महीने की बढ़ोतरी: यूआईडीएआई"

 

 

नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तिथि को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है. पहले इसकी समयसीमा 14 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर 2023 कर दिया गया है.

दूसरी बार बढ़ाई प्राधिकरण ने इस साल 15 मार्च से आधार दस्तावेज को पोर्टल पर मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा शुरू की थी. पहले इसकी समयसीमा 14 जून निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था. इससे पहले इसके लिए 25 रुपये चुकाने होते थे. आधार कार्ड धारक के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 साल पूरे होने पर अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार अद्यतन कर सकते हैं.

 




#aadhaarcard #aadhaar #pancard #india #aadhaarlinking #uidai #aadhar #cybersecurity #news #privacy #surveillance #surveillancestate #bhfyp #data #datasecurity #citizenship #dystopiantimes #surat #comics #fascism #comicart #endfascism #divideandrule #comicartist #comicstory #importantnotice #shortcomic #communal #dystopia #incometax

Leave Your Comment

Click to reload image