रोचक तथ्य

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम: भारतीय वैज्ञानिक का प्रेरणादायी सफर


नई दिल्ली: आज ही के दिन वर्ष 2015 को देश के सबसे विचारोत्तेजक राष्ट्रपति, वैज्ञानिक और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया था. लेकिन आज भी वे देशवासियों के दिल पर राज करते हैं. कभी पैसों के लिए अखबार बेचने वाले अब्दुल कलाम देश के ‘मिसाइल मैन’ कहलाए. खबर में हम जानेंगे कि कैसा रहा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का प्रेरणादायी सफर. Dr. APJ Abdul Kalam के साथ Google Trends में आज मौसम विभाग की ओर से मुंबई के लिए जारी रेड अलर्ट (IMD Mumbai Red Alert) भी ट्रेंड कर रहा है.

देश का पहला सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SLV) प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अब्दुल कलाम थे. उनकी 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद 1980 में SLV का विकास हुआ. इसी एसएलवी की बदौलत आज इसरो (ISRO) कहीं ज्यादा ताकतवर रॉकेट बना रहा है, जिसकी वजह से आज भारत चांद पर पहुंचने के सपने को साकार कर रहा है.

केवल अंतरिक्ष विज्ञान में ही नहीं बल्कि डॉ. कलाम की भारत के परमाणु बम परीक्षण में अहम भूमिका रही. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व और अब्दुल कलाम के मार्गदर्शन में पोखरण-2 परमाणु बम परीक्षण किया, जिसके बाद उन्हें उन्हें भारत का बेस्ट न्यूक्लियर साइंटिस्ट कहा गया. जुलाई 1992 से दिसंबर 1999 तक देश के परमाणु परीक्षण विभाग के चीफ भी कलाम रहें.

सिर्फ सैन्य ही नहीं यूनिवर्सिल हेल्थ केयर में भी अब्दुल कलाम का कमाल का योगदान रहा है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सोमा राजू के साथ मिलकर उन्होंने बेहद सस्ता कोरोनरी स्टेंट (Coronary Stent) बनाया. इसका नाम कलाम-राजू स्टेंट दिया गया है. इसी की बदौलत आज हार्ट डिजीज वाले लाखों मरीजों का इलाज हो चुका है. साल 2012 में एपीजे कलाम ने डॉ. सोमा राजू के साथ ‘कलाम-राजू टैबलेट’ नाम से छोटा टैबलेट बनाया. रूरल हेल्थ केयर के लिए इसे तैयार किया गया था.


 

 

 

 

 

#abdulkalam #apjabdulkalam #motivation #abdulkalamquotes #apj #motivationalquotes #india #inspiration #quotes #abdulkalamsir #kalam #abdulkalamdevotees #drapjabdulkalam #apjabdulkalamquotes #abdulkalamdevotee #love #upsc #inspirationalquotes #kalamcentre #bhfyp #abdulkalamfanclub #quotestoliveby #apjabdulkalamsir #abdulkalamspeech #abdulkalamthoughts #tamilnadu #tamil #quoteoftheday #abdulkalammemorial #kalamvision

Leave Your Comment

Click to reload image