देश-विदेश

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खूबसूरत और सुंदर जगहें: Jammu and Kashmir Tourism

 

जम्मू-कश्मीर में 10 सबसे खूबसूरत और सुंदर जगहें ज़रूर घूमें

हिमालय पर्वत श्रृंखला में होने के कारण इसमें आपको बर्फ से ढकी ख़ूबसूरत चोटियाँ, घास के बड़े बड़े मैदान और सुंदर घाटियाँ देखने को मिलती हैं।

Jammu and Kashmir Tourism: देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की जब भी बात होती है जम्मू और कश्मीर का नाम आता ही आता है। यह एक ऐसा राज्य है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। हिमालय पर्वत श्रृंखला में होने के कारण इसमें आपको बर्फ से ढकी ख़ूबसूरत चोटियाँ, घास के बड़े बड़े मैदान और सुंदर घाटियाँ देखने को मिलती हैं। साथ ही साथ इस जगह पर कई सारे प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं।इस जगह की ख़ूबसूरती की वजह से ही हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं।

जम्मू और कश्मीर का इतिहास बहुत ही दिलचस्प है। राजतरंगिणी तथा नीलम पुराण नामक दो ग्रंथों में इस बात का जिक्र किया गया है कि कश्‍मीर घाटी कभी बहुत बड़ी झील हुआ करती थी। इस कथा के मुताबिक कश्यप ऋषि ने इस जगह से पानी को निकालकर इसे मनोरम प्राकृतिक स्‍थल में बदल दिया। किंतु भूगोल के जानकारों का कहना है कि यह धरती के अंदर हुए परिवर्तनों के कारण खदियानयार, बारामुला में पहाड़ धंस गए थे और उनके धंसने से झील का पानी बहकर निकल गया। इस तरह ‘पृथ्‍वी का स्‍वर्ग’ कहलाने वाली कश्‍मीर की घाटी अस्तित्‍व में आई। इस जगह का पर्यटन भी काफी अच्छा और लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने वाला है। जम्मू-कश्मीर में घूमने और जगहों को देखने के आलवा आप यहाँ ट्रेकिंग, कैम्पिंग, राफ्टिंग, हाइकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे साहसिक खेलों का भी अनुभव कर सकते हैं।

हमारे देश में जम्मू-कश्मीर की संस्कृति को सबसे अलहदा माना जाता है। जिसमें यहाँ का खानपान, रहन सहन और जीवन शामिल है। संगीत की बात करें तो यहाँ इसे सूफियाना कलाम कहा जाता है। कहा जाता है कि भारत में इस्लाम के आगमन के बाद कश्मीरी संगीत प्रभावित हुआ। कश्मीर में इस्तेमाल होने वाले वाद्ययंत्र का आविष्कार ईरान में हुआ था। जिसमें नागरा, डुकरा और सितार शामिल है। इस जगह पर आपको सूफियाना संगीत, चकरी और रूफ़ जैसे कश्मीरी संगीत के कई रूप देखने को मिलेंगे। इस जगह का सबसे लोकप्रिय संगीत रबाब और नृत्य रूफ है। इस जगह पर तरह तरह के मेले और त्यौहार मनाये जाते हैं। 

1. श्रीनगर (Srinagar)

2. गुलमर्ग (Gulmarg)

3. सोनमर्ग (Sonamarg)

4. बेताब घाटी (Betaab Valley)

5. पहलगाम (Pahalgam) 

6. डल झील (Dal Lake)

7. अमरनाथ (Amarnath)

8. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (Dachigam)  

9. पुलवामा (Pulwama)

10. वैष्णो माता मंदिर (Vaishno Mata Temple) 

Leave Your Comment

Click to reload image