देश-विदेश

किशनगंज में महिला ने एक साथ दिया 5 बेटियों को जन्म, मां के साथ सभी बच्चे स्वस्थ

 पटना. अक्सर आपने जुड़वा बच्चों के जन्म के बारे में सुना होगा, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसको देख मेडिकल साइंस के भी होश उड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला बिहार के किशनगंज जिले में. जहां एक 20 वर्षीय महिला ने एक साथ 5 बेटियों को जन्म दिया.

 

यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी बच्चियां 1 किलो के अंदर की बताई जा रही है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आस-पास के लोग इसे किसी अजूबे से कम नहीं मान रहे हैं. महिला का प्रसव करवाने वाली डॉ. फर्जाना ने बताया कि केस चैलेंजिंग था और ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं. नॉर्मल डिलीवरी से सभी बच्चों का जन्म हुआ.

अल्ट्रासाउंड में चल गया था पता
दरअसल, यह मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड का है. ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव निवासी 20 वर्षीय ताहिरा बेगम एक निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करवा रही थी. ताहिरा ने बताया कि जब 2 माह की गर्भवती थी, तब पता चला कि पेट में चार बच्चे हैं. बाद में डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो पता चला कि चार नहीं बल्कि पांच बच्चे हैं. शुरुआत में तो बहुत डर गई, लेकिन डॉक्टर ने भरोसा दिलाया और कहा कि सबकुछ अच्छा होगा.

Leave Your Comment

Click to reload image