देश-विदेश

बाल विवाह रोकने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गठित

 विदिशा , कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने अक्षय तृतीया दस मई के अवसर पर जिले में बाल विवाह रोकने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए है। उनके द्वारा जिला, जनपद व ग्राम स्तर पर विभिन्न प्रकार की समितियां गठित की गई है जो अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में बाल विवाह रोकने के दायित्वांे का निर्वहन करेंगे।

कलेक्टर श्री वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत के द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जो बाल विवाह संबंधी सूचनाएं प्राप्ति उपरांत अविलम्ब कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियांे को सूचित करेगा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-299058 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी विभाग की सहायक संचालक श्रीमती आकांक्षा मरावी को नियुक्त किया गया है कंट्रोल रूम दुर्गानगर मैनरोड के पास संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण कार्यालय में बनाया गया है।

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के संचालन हेतु पांच-पांच घंटे की तीन पालियों में अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है जो नियत समय पर कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर सौंपे गए दायित्वों का क्रियान्वयन करेंगे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image