देश-विदेश

स्ट्रांग रूम सील्ड हुए

 विदिश, लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत निर्वाचन सामग्री को मतदान दलों के अधिकारीगणों के द्वारा निर्धारित वाहनो में बैठकर सामग्री जमा कराने हेतु विदिशा के जाफरखेडी स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में पहुंचकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सम्पूर्ण सामग्री का मिलान कराने के उपरांत स्ट्रांगरूम में जमा कराई गई है।

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला समेत अन्य के द्वारा मतदानकर्मियों के पहुंचने पर उन सबका फूल मालाओं से स्वागत किया हैै। गौरतलब हो कि विदिशा विधानसभा अंतर्गत दिव्यांगो के द्वारा संचालित मतदान केन्द्र क्रमांक 195 के मतदानकर्मी सबसेे पहले सामग्री जमा कराने हेतु शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी पहुंचे। इन सभी दिव्यांग मतदानकर्मियों का भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार सभी मतदानकर्मियों के स्वागत की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।

 

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्डो के अनुसार सम्पूर्ण निर्वाचन सामग्री का विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूमों में सुरक्षित रखने के कार्य पूर्ण होने के उपरांत लोकसभा निर्वाचन 05 सागर के पुलिस पे्रक्षक श्री एमजेड डिंगलोई और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के पुलिस पे्रक्षक श्री जी विजय कुमार और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मंे विधानसभावार स्ट्रांगरूम को सील्ड करने की कार्यवाही पूर्ण की गई है।

 

स्ट्रांगरूम के लाॅक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा, पांचो विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग आफीसर समेत अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहें।

Leave Your Comment

Click to reload image