देश-विदेश

प्रदेश में कल से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की प्रबल संभावना


दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण पेनिनसुला इंडिया के कुछ और भाग, उड़ीसा के कुछ और भाग, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ और भाग, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भाग में अगले 2 से 3 दिनों में पहुंचने की संभावना है।

मानसूनी हवा कुछ और प्रबल हुआ है।

एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से पश्चिम विहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर आंध्र प्रदेश, दक्षिण उड़ीसा तट के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है ।

कल दिनांक 22 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।

प्रदेश में कल से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है। साथ ही लू चलने या लू जैसी स्थिति खत्म होने की सम्भावना है ।

प्रदेश में वर्षा का मात्रा और क्षेत्र दोनों बढ़ने की सम्भावना है । 

Leave Your Comment

Click to reload image