देश-विदेश

एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर प्रदेश के मध्य भाग तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

दक्षिण पश्चिम मानसून तेलंगाना के कुछ और भाग, आंध्र प्रदेश के बचे हुए भाग, उड़ीसा के कुछ भाग, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के सभी भाग, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और भाग, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ और भाग, झारखंड और बिहार को आज दिनांक 22 जून को मानसून पहुंच गया है।


मानसून की उत्तरी सीमा रत्नागिरी, रायचूर, खम्मम, मलखानगिरी, परलाखमुंडी, हल्दिया, बोकारो, पटना, रक्सौल है।

 

मानसून को आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।

अनुकूल परिस्थिति में अगले 2 से 3 दिन में दक्षिण भारत के प्रायद्वीपीय भाग, उड़ीसा के शेष भाग, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार तथा छत्तीसगढ़ के कुछ भाग, उत्तर प्रदेश के कुछ भाग, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है।

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-तटीय आंध्र प्रदेश के उत्तरी भाग-दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।


प्रदेश में कल दिनांक 23 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।

 


प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट लगातार जारी रहने की संभावना है। 

 

 

 

#monsoon #nature #india #rain #photography #naturephotography #monsoonseason #travel #rainyday #mumbai #instagram #maharashtra #love #instagood #ig #clouds #photooftheday #incredibleindia #travelphotography #monsoondiaries #weather #rains #picoftheday #mountains #rainyseason #rainy #karnataka #mobilephotography #instadaily #kerala

Leave Your Comment

Click to reload image