देश-विदेश

जल्द आने वाले दिनों में भारी बारिश के लिए अलर्ट, 30 जून तक पूरे प्रदेश में मौसमी परिवर्तन

मध्यप्रदेश में अंतिम रूप से 7 दिन की देरी के बाद मानसून ने आखिरकार अपनी पहुंच बनाई है। इस वर्ष मानसून ने मंडला के माध्यम से प्रवेश किया है। बालाघाट, अनूपपुर, मंडला, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडोरी जिलों में मानसूनी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, रविवार तक अरब सागर में बन रहे तंत्र भी मजबूत हो जाएंगे और मध्यप्रदेश में बारिश की शुरुआत हो जाएगी। 26, 27 और 28 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में अत्यंत भारी बारिश भी हो सकती है। 1 जुलाई से प्रदेश के सभी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

कहां-कहां हुई बारिश?

शनिवार को प्रदेश के एक दर्जन से भी अधिक जिलों में बारिश हुई। रतलाम में 25, सतना में 24, गुना में 18, धार में 7, इंदौर में 4.9, खरगोन में तीन, उज्जैन में दो, भोपाल में 1.5, भोपाल शहर में 0.9, सागर में 0.8, ग्वालियर में 0.3 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार-शनिवार के दौरान इंदौर में 67.4 मिमीमीटर, भोपाल में 47.6, दतिया में 43.2, उज्जैन में 32.6, नर्मदापुरम में 32, धार में 30.2, भोपाल शहर में 26, रायसेन में 30.8, सिवनी में 20.6, मंडला में 18.2, पचमढ़ी में 15.6, छिंदवाड़ा में 13.6, खरगोन में 9.6, सागर में 9, सीधी में 8.6, ग्वालियर में 8, शिवपुरी में 7, खंडवा में 7, गुना में 0.8, खजुराहो में 6, रतलाम में 5, जबलपुर में 5, नरसिंहपुर में 4, नोगांव में 3, दमोह में दो, रीवा में 1.4, बैतूल में 1.8 मिमीमीटर बारिश हुई।

पूरे प्रदेश में जमकर बारिश के आसार मौसम विभाग ने रविवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है। प्रदेश के सभी 53 जिलों में बारिश हो सकती है। विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों में कुछ-कुछ भारी बारिश हो सकती है। यहां गरज-चमक की गतिविधि भी होने की संभावना है। 





#monsoon #nature #india #rain #photography #naturephotography #monsoonseason #travel #rainyday #mumbai #instagram #maharashtra #love #instagood #ig #clouds #photooftheday #incredibleindia #travelphotography #monsoondiaries #weather #rains #picoftheday #mountains #rainyseason #rainy #karnataka #mobilephotography #instadaily #kerala

Leave Your Comment

Click to reload image