देश-विदेश

पीएम मोदी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया

बिहार और झारखंड के लोगों को रेलवे की ओर से एक महत्वपूर्ण उपहार मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

बिहार के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की उपहार मिलने जा रही है। रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को होगा। पटना से इस ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन 28 जून से किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और रांची के बीच अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

रांची से पटना के लिए 27 जून को वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 02439 के रूप में किया जाएगा और 28 जून से गाडी संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन पटना और रांची से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

जानिए ट्रेन का समय सारणी

गाड़ी संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (इनॉग्यूरल स्पेशल) रांची से 27 जून को सुबह 10.30 बजे खुलकर 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया, 16.23 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17.25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन 28 जून को पटना जंक्शन से 07.00 बजे खुलकर 08.25 बजे गया, 09.35 बजे कोडरमा, 10.33 बजे हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा रुकते हुए 13.00 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन रांची से 16.15 बजे खुलकर 16.35 बजे मेसरा, 17.30 बजे बरकाकाना, 18.30 बजे हजारीबाग, 19.30 बजे कोडरमा, 20.45 बजे गया रुकते हुए 22.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

बता दें कि पटना और रांची के बीच 12 जून 2023 को वंदे भारत एक्सप्रेस (वन्दे भारत एक्सप्रेस) का ट्रायल रन किया गया था। वंदे भारत ट्रेन बिहार और झारखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात होगी। जो महज 6 घंटे में ही रांची से पटना और पटना से रांची का सफर पूरा करेगी।

यह होगा इस वंदे भारत ट्रेन का मार्ग

अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा। पटना से रांची के बीच दूरी यह ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी करेगी। इस ट्रेन में 8 एसी चेयर कार की सुविधा होगी। प्रत्येक कोच 4 अपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा।
 






#vandebharat #india #vandebharatexpress #indianrailways #indian #railfans #train #instagram #jaihind #vandematram #airindia #railway #of #modigovt #transformingrailways #makeinindia #aatmanirbharbharatabhiyan #infrastructure #news #rail #varanasi #samudrasetu #indiangovernment #insta #railways #vandebharatmission #modi #newdelhi #t #lockdown

Leave Your Comment

Click to reload image