देश-विदेश

'अन्न भाग्य' योजना में अतिरिक्त 5 किग्रा चावल की जगह पैसा देगी सरकार


कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार ने 'अन्न भाग्य' योजना में अतिरिक्त 5 किग्रा चावल की जगह पर गरीब लाभार्थियों को 34 रुपये प्रति किलो के हिसाब से पैसा देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य की कांग्रेस सरकार ने बताया है कि, धन वितरण एक जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया कि, फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (FCI) की चावल की मानक दर 34 रुपये प्रति किग्रा है। हमने चावल प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन कोई संस्था हमें चावल की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति करने के लिए आगे नहीं आई।
BPL कार्डधारकों को मिलेगा पैसा |

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने आगे यह भी बताया है कि, 'अन्न भाग्य' योजना शुरू करने की तिथि 1 जुलाई आ चुकी है। ऐसे में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में सीएम सिद्दरमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि, चावल की आपूर्ति नहीं होने तक हम BPL राशन कार्ड धारकों को 34 रुपये प्रति किलो की दर से पैसा देंगे।

लाभार्थी के खाते में पैसा सीधे जमा होंगे

आपको बता दें कि, राज्य की सिद्दरमैया सरकार ने गरीब लाभार्थी के खाते में पैसा सीधे जमा कराने की व्यवस्था की है। राज्य में हुए हाल ही में चुनाव में कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त 5 किग्रा चावल के अतिरिक्त 5 किग्रा चावल देने का वायदा किया था।
 





#karnataka #kannada #india #bangalore #sandalwood #mysore #kerala #bengaluru #yash #karnatakatourism #photography #kannadaactress #mumbai #instagram #dboss #kicchasudeep #mandya #udupi #banglore #love #darshan #tamilnadu #mangalore #official #delhi #kannadamovies #hubli #kannadamusically #sandalwoodactress #mysuru

Leave Your Comment

Click to reload image