खेल

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से दी मात

 मुंबई। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया।

टीम से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाई। दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप करियर में तीसरा शतक रहा। डी कॉक ने तीनों शतक इसी वर्ल्ड कप में जमाए हैं। वहीं, महमूदुल्लाह ने इस बार पहला शतक बनाया है।

बांग्लादेश पर जीत से साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई। टीम ने 4 ही मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे हैं।

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना सका।

अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक के अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारियां खेलीं। जबकि डेविड मिलर ने 15 बॉल पर नाबाद 34 रन बनाए। गेंदबाजों में मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूट्जी ने दो-दो विकेट लिए।

11 से 30 में बांग्लादेश संभला, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए

शुरुआती 10 ओवर में 3 विकेट गंवाने के बाद महमूदुल्लाह रियाद ने बांग्लादेश की पारी आगे बढ़ाई। टीम ने अगले 20 ओवर में 90 ही रन बनाए, लेकिन जल्दी विकेट नहीं गंवाए। हालांकि लिट्टन दास 22, मेहदी हसन मिराज 11 और नसुम अहमद 19 रन बनाकर आउट हो गए। कगिसो रबाडा, केशव महाराज और जेराल्ड कूट्जी को 1-1 विकेट मिला।

7 विकेट गिरने के बाद महमूदुल्लाह बांग्लादेशी टीम को ऑलआउट होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

 

यानसन को लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट, बांग्लादेश की धीमी शुरुआत; स्कोर 35/3
बांग्लादेशी ओपनर्स ने संभलकर बल्लेबाजी की। तंजिद हसन और लिट्टन दास ने धीमी शुरुआत की। दोनों बड़े स्कोर के जवाब में नापे-तुले शॉट खेल रहे थे। शुरुआती 6 ओवर में बगैर नुकसान के 30 रन बनाने के बाद टीम ने अगले 4 ओवर में 5 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए।

7वां ओवर लेकर आए मार्को यानसन ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट झटके। उन्होंने तंजिद हसन को 12 और नजमुल हसन शांतो को 0 रन पर पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में लिजाड विलियम्स ने कप्तान शाकिब अल हसन को एक रन पर चलता किया। टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 35 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में 8वीं बार 350+ का स्कोर बनाया, सबसे ज्यादा
साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8वीं बार 350+ का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 174, कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारी खेली।

हसन महमूद को 2 विकेट मिले। वहीं मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिले।

​​​​​डी कॉक, क्लासन और मिलर की विस्फोटक पारियां
मजबूत शुरुआत के बाद ओपनर क्विंटन डी कॉक ने क्लासन के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 382 रन तक पहुंचाया।

टीम ने 31वें ओवर में कप्तान ऐडन मार्करम 60 का विकेट गंवाया। उसके बाद डी कॉक ने हेनरिक क्लासन के साथ 142 रन की साझेदारी की। यहां डी कॉक 174 रन बनाकर आउट हुए।

डी कॉक के आउट होने के बाद क्लासन और मिलर ने 25 बॉल पर आतिशी 65 रन बनाए। क्लासन 90 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डेविड मिलर 15 बॉल पर 34 रन पर नाबाद रहे। टीम ने आखिरी 31वें से 50 ओवर के बीच 217 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवाए।

डी कॉक-मार्करम की साझेदारी ने संभाला, दोनों ने अर्धशतक पूरे किए
पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद खेलने उतरे कप्तान ऐडन मार्करम और डी कॉक ने शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाले रखा। दोनों ने अच्छे शॉट खेले और स्कोर बढ़ाते रहे। 11 से 30 ओवर के बीच में बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे। इस दौरान मार्करम-डी कॉक की जोड़ी ने 121 रन बनाए।

इस दौरान डी कॉक ने 31वीं और मार्करम ने 9वीं फिफ्टी पूरी की। इस साझेदारी ने टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 165/2 रहा।

पेस-स्पिन कॉम्बिनेशन ने दबाव बनाया, मेहदी से कैच भी छूटा
पावरप्ले के दौरान साउथ अफ्रीकी ओपनर्स दबाव में दिखे। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज के पेस-स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। दूसरे ओवर में तंजिद हसन तमीम से मेहदी हसन मिराज की बॉल पर स्लिप पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच छूटा, हालांकि वे ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।

छठे ओवर में शोरिफुल इस्लाम ने हेंड्रिक्स को 12 रन पर पवेलियन भेजा। फिर 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर मेहदी हसन मिराज ने रासी वान डर डसन को एक रन पर पवेलियन की राह दिखाई। टीम ने पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 44 रन बनाए।

बावुमा नहीं खेल रहे, शाकिब की वापसी
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं। वो पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे। बावुमा बीमार हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऐडन मार्करम टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। वो चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

 

Leave Your Comment

Click to reload image