खेल

20 साल पुराने जख्मों होगा हिसाब-किताब, भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

 दिल्ली । वनडे विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमें 20 साल बाद फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेगी। इससे पहले 2003 विश्व का फाइनल मैच खेला था। यह खिताबी जंग दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुई थी। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तब टीम इंडिया की कमान सौरल गांगुली के कंधों पर थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।

19 नवंबर को होगा विश्व कप फाइनल
20 साल बाद दोनों टीमें बदल चुकी है। अब रोहित शर्मा भारत के कप्तान हैं। जबकि कंगारू टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है। विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

2003 में हार गई थी टीम इंडिया
2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। एडम गिलक्रिस्ट (57 रन) और मैथ्यू हेडन (37 रन) पर आउट हुए थे। दोनों ओपनर बल्लेबाज को हरभजन सिंह ने पवेलियन भेजा था। कप्तान रिकी पोंटिंग (140 रन) और डेमियन मार्टिन (88 रन) नाबाद रहे थे।

360 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर आउट हो गई। सचिन तेंदुलकर (4), सौरव गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24), दिनेश मोंगिया (12), हरभजन सिंह (7), जहीर खान (4) और जवागल श्रीनाथ (1) कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने दस चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे।

Leave Your Comment

Click to reload image