खेल

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास; दुनिया के पहले स्पिनर...

रविवार को हुए विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में, श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर सिक्स में क्वालीफाई कर ली है, जहां स्कॉटलैंड और ओमान भी शामिल हो गए हैं।

इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। हसरंगा ने 79 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। वह तीसरी बार लगातार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। पहले वह ओमान के खिलाफ 13 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे, फिर यूएई के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट लिए और आयरलैंड के खिलाफ 79 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

इस पांच विकेट के साथ ही हसरंगा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस चुके के नाम था।

 




#cricket #ipl #viratkohli #rohitsharma #msdhoni #india #t #icc #cricketlovers #cricketfans #love #cricketer #indiancricket #indiancricketteam #dhoni #worldcup #teamindia #rcb #csk #bcci #cricketlover #sports #klrahul #lovecricket #cricketfever #cricketmerijaan #dream #instagram #cricketlife #psl

Leave Your Comment

Click to reload image