खेल

विम्बलडन 2023: 19 साल की उम्र में कार्लोस अल्कारेज ने जोकोविच को हराकर जीता विम्बलडन


लंदन: विम्बलडन महिला सिंगल्स खिताबी मुकाबले में स्पेन की कार्लोस अल्कारेज ने सर्बिया की नोवाक जोकोविच को हराकर नया चैंपियन बन गई. कार्लोस अल्कारेज की उम्र मात्र 19 वर्ष थी जब उन्होंने 4 घंटे और 42 मिनट की लंबी मुकाबले में 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से जोकोविच को हराया.

कार्लोस अल्कारेज के करियर में यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. पिछले साल उन्होंने यूएस ओपन खिताब जीता था जब उन्होंने नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराया था. इसके विपरीत, नोवाक जोकोविच का सपना 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का अस्तित्व खतरे में पड़ गया. अगर वह इस मुकाबले में जीतते, तो उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सबसे अधिक विम्बलडन खिताब जीतने की रोजर फेडरर की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. फेडरर ने अब तक आठ बार विम्बलडन ट्रॉफी जीती है.

पहले सेट में यह मुकाबला पूरी तरह से जोकोविच के नाम रहा. वे स्पेन के खिलाड़ी को केवल एक गेम जीतने का मौका दिया. लेकिन उसके बाद, अल्कारेज ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और सेट को टाईब्रेक तक ले जाने में सफल रहे. टाईब्रेक में अल्कारेज ने जोकोविच की गलतियों का फायदा उठाते हुए 1-1 का समानता स्थापित की. इसके बाद, अल्कारेज ने तीसरे सेट को 6-1 से जीत लिया.

नोवाक भी हार मानने की स्थिति में थे और वे चौथे सेट में वापस आकर मैच को 2-2 पर खड़ा कर दिया. फिर, पांचवें और आखिरी सेट के तीसरे गेम में अल्कारेज ने जोकोविच की सर्विस ब्रेक कर दी, जो अंततः निर्णायक साबित हुआ. मैच के दौरान, नोवाक और अल्कारेज दोनों ने 5-5 पर एक-दूसरे की सर्विस ब्रेक की कोशिश की.

इससे पहले, कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी प्राथमिकता प्राप्त करने वाले दानिल मेदवेदेव को हराया था. अल्कारेज ने मेदवेदेव के खिलाफ सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 की जीत दर्ज की थी. वहीं, नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में आठवीं प्राथमिकता प्राप्त यानिक सिनर को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया और फाइनल में जगह बनाई.





#khel #sports #india #cricket #followforfollowback #instagood #kabbadi #love #cricketlovers #life #kheloindia #play #fun #indian #instagram #punjabiyandidadagiri #indiansports #badminton #zeepunjabi #entertainment #madnil #marathi #urdupoetry #football #reels #hockeyindia #punjabishow #funny #indianhockey #shayari

 

Leave Your Comment

Click to reload image