खेल

ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से हाथ खींचे, आयोजन बजट दोगुना होने की वजह


मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने साल 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से अपने हाथ खींच लिया है. खेलों की आयोजक विक्टोरिया सरकार ने बताया गया कि इन गेम्स के आयोजन का बजट दुगना होने की वजह से हम इसकी मेजबानी करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं. कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले पर निराशा जताई है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में 20 से अधिक इवेंट का आयोजन किया जाना है, जिसमें 5 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने आयोजन से हाथ पीछे खींचने की जानकारी देते हुए बताया कि हमें पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने इसकी मेजबानी सौंपे जाने को लेकर संपर्क किया था.

प्रीमियर ने आगे कहा कि जब हमें इसकी मेजबानी पिछले साल मिली थी, उस समय आयोजन का अनुमानित खर्च लगभग 15 हजार करोड़ रुपए था, अब मौजूदा खर्च बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है. इसलिए हमने इसका आयोजन नहीं करने का फैसला लेते हुए फेडरेशन को अवगत करा दिया है. हम कई कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं. हम स्कूल और हॉस्पिटल के पैसे कम करके आयोजन नहीं कर सकते.

फेडरेशन ने व्यक्त की निराशा

कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने ऑस्ट्रेलिया के इस तरह से अचानक आयोजन को लेकर असमर्थता व्यक्त करने पर निराशा व्यक्त की है. फेडरेशन ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लेने से पहले हमें कोई जानकारी नहीं दी. जून में बैठक के दौरान बजट 15 हजार करोड़ रुपए था, जो अब दुगना बताया जा रहा है. हम सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जल्द इस पर कोई फैसला लेंगे.

 



#commonwealth #fallout #bethesda #nukacola #brotherhoodofsteel #falloutnewvegas #vaulttec #vaultboy #wasteland #solesurvivor #falloutcommunity #capitalwasteland #quezoncity #vault #trustbank #mayapada #bankbukopin #permatabank #bankkalteng #banksumsel #banknagari #banksumut #bankbni #bankriau #bankpanin #maybank #bankbri #bprbkk #bankjatim #bankbengkulu

Leave Your Comment

Click to reload image