खेल

"क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हेडर गोल से बनाई इतिहास, सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने नंबर 1"


खेल की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाने वाले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने कई मुकाम हासिल किए हैं. फुटबॉल की इतिहास में रोनाल्डो के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. दुनिया में सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक रोनाल्डो हैं, जिन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. वहीं फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है. फुटबॉल के पूरे इतिहास में Ronaldo हेडर के माध्यम से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

1 अगस्त को रोनाल्डो ने अल नासर के लिए खेलते हुए अपने शानदार करियर में एक उपलब्धि जोड़ी. अरब क्लब चैंपियंस कप मुकाबले में यूएस मोनास्टिर के खिलाफ अल नासर की टीम ने 2-1 से शानदार जीत हासिल की.

Cristiano Ronaldo ने मैच के 74वें मिनट के दौरान एक प्रभावशाली हेडर के साथ अपना 145वां गोल करके बड़ी उपलब्धि हासिल की. रोनाल्डो ने इसमें महारत हासिल किये जर्मन स्ट्राइकर गर्ड मुलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने हेडर से 144 गोल किया था.

बता दें कि स्पेनिश फुटबॉलर कार्लोस सैंटिलाना सम्मानजनक 125 हेडर गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं. महान ब्राज़ीलियाई आइकन पेले (Pele) भी पीछे नहीं हैं, वह हेडर के मामले में 124 गोलों की प्रभावशाली संख्या के साथ चौथे स्थान पर हैं.

 

 

 

 

 

#ronaldo #cr #messi #football #cristianoronaldo #fifa #cristiano #neymar #realmadrid #soccer #juventus #championsleague #barcelona #futbol #premierleague #laliga #manchesterunited #juve #like #instagram #love #mbappe #portugal #seriea #follow #psg #ucl #liverpool #leomessi #halamadrid

Leave Your Comment

Click to reload image