खेल

"राशिद लतीफ का बड़ा बयान: 'कोहली कप्तान होते तो भारत अब तक विश्व कप के लिए पूरी तरह से सेट हो गई होती'"

 


आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत में अब 49 दिन का समय बचा रह गया है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पिछले तीन वर्षों में न जाने कितने प्रयोग किए लेकिन सवाल अब भी वही है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा, विकेटकीपर कौन होगा आदि. कुल मिलकर कहे तो भारतीय टीम की क्रिकेट के महाकुंभ के लिए तैयारी अब तक अधूरी है जबकि इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में पांच अक्टूबर से 19 सितंबर तक किया जा रहा है. ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Former Cricketer of Pakistan) राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

लतीफ का मानना है कि, अगर कोहली भारतीय टीम के कप्तान होते तो भारतीय टीम अब तक विश्व कप की अपनी तैयारी पूरी कर चुकी होती. बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सहित टीम मैनेजमेंट अब भी 15 सदस्यीय टीम को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का फिटनेस रिपोर्ट बताया जा रहा है.

दरअसल, द्रविड़ और भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहते हैं कि राहुल और अय्यर में से कोई एक खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup 2023) तक टीम में आ जाए. इसलिए वे दोनों खिलाड़ियों के प्रोग्रेस को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार कर रहे है, जिससे अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आगामी एशिया कप और विश्वकप की संभावित टीम का ऐलान नहीं कर पाई है.

गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. इसे पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर होस्ट कर रहे हैं. एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के लिए बीसीसीआई ने अब तक अपनी टीम घोषित नहीं की है. इसका मुख्य कारण टीम में खिलाड़ियों को लेकर सामंजस्य न बैठना है.

इस पर लतीफ ने कहा कि, भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने मध्यक्रम में काफी प्रयोग किया है. हाल के दिनों में एक से लेकर सात नंबर तक कई बल्लेबाजी प्रयोग किए हैं, जिस कारण भारत के खिलाड़ी अभी तक सेट नहीं हो पाए. मुझे लगता है कि अगर इस समय भी कोहली कप्तान होते तो भारतीय टीम विश्व कप के लिए पूरी तरह से सेट हो गई होती. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले दो वर्षों में कई उम्मीदवारों को कप्तानी सौंपने के बाद भारत को कोई फायदा नहीं हुआ है. अगर उन्होंने कोहली को कप्तान बने रहने दिया होता तो भारत अभी तक विश्व कप के लिए शत प्रतिशत तैयार होता.

 



#worldcup #football #soccer #fifa #cricket #t #ipl #futbol #fifaworldcup #viratkohli #qatar #messi #championsleague #icc #sports #india #ronaldo #love #rohitsharma #france #msdhoni #sport #futebol #premierleague #neymar #england #teamindia #indiancricketteam #bhfyp #cricketfans

Leave Your Comment

Click to reload image