खेल

"दुती चंद पर नाडा द्वारा चार साल का प्रतिबंध: खिलाड़ी के मेडल जीतने की संभावना पर पड़ा आघात"


नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला स्प्रिंटर दुती चंद पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने चार साल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया है. प्रतियोगिता से बाहर प्रतिबंधित पदार्थ के लिए किए गए दो डोप परीक्षणों में विफल होने की वजह से दुती के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस कदम से भारत के आगामी एशिया गेम्स में मेडल जीतने की संभावना को आघात लगा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दुती चंद पर प्रतिबंध तीन जनवरी 2023 से शुरू होगा. उनका सैंपलस पांच दिसंबर 2022 को लिया गया था और तब से उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया, उनके रिजल्ट मान्य नहीं होंगे. एंडी डोपिंग डिसिपिनलरी पैनल के हवाले से बताया है कि दुती यह साबित नहीं कर पाईं कि उन्होंने नियमों का जानबूझ कर उल्लंघन नहीं किया था, बल्कि गलती से हो गया था.

2022 में हुआ था टेस्ट

दुती ने नेशनल डोपिंग एजेंसी नाडा के आर्टिकल 2.1 और 2.2 का उल्लंघन किया है. दुती का दिसंबर में 2022 में नाडा में दो बार टेस्ट हुआ था. उनके पहले सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ एनाबोलिक स्ट्रॉयड्स पाया गया. वहीं दूसरे सैंपल में एंडारिने और ओस्टारिने पाए गए थे. एडीडीपी के मुताबिक, दुती जो पदार्थ लिए उन्हें ड्रग्स कंटेंट को वाडा की प्रतिबंधित पदार्थ की लिस्ट से चैक नहीं किए थे.

सरकार और अधिकारियों से की अपील

नाडा के फैसले पर दुती चंद ने कहा कि यह मेरे लिए चौंकाने वाली खबर है. कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर चार साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा. अपने 20 साल के खेल करियर में मैंने 300-400 डोप टेस्ट दिए हैं, लेकिन कभी असफल नहीं हुई. मैं खेल अधिकारियों, ओडिशा सरकार और केंद्र से अपील करता हूं कि मेरी मदद करें, जिससे मैं फिर से भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं.

एशियन गेम्स में जीते थे दो सिल्वर

बता दें कि दुती ने भारत को अपने खेल से कई पदक दिलाए हैं. उन्होंने जकार्ता में 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडर जीते थे. उन्होंने ये मेडल 100 और 200 मीटर में जीते थे. उनके नाम 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड है, जो उन्होंने जून 2021 में इंडियन ग्रां प्री में बनाया था. इसी साल सितंबर में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाना है और इससे पहले भारत के लिए ये खबर अच्छी नहीं है.

 




#asiangames #india #indonesia #futsalbanjarbaru #futsaltangerang #futsalmagelang #futsaltarakan #futsalsolo #futsalbekasi #futsalbanjarmasin #futsalmakassar #futsaldepok #futsalindonesia #futsaljayapura #futsalkalimantan #futsalkendal #futsalambon #bhfyp #sports #futsallampungutara #athlete #kabaddi #boxing #shooting #sport #vineshphogat #proliga #joshnachinappa #himadas #dipikapallikal

Leave Your Comment

Click to reload image