खेल

"मैग्नस कार्लसन बने फीडे विश्व कप शतरंज चैंपियन, प्रज्ञानंद को मिली मात"


बाकू: फीडे विश्व कप (FIDE WORLD CUP) शतरंज के खिताबी मुकाबले में टाई ब्रेकर के दोनों गेम में प्रज्ञानंद को मात देकर मैग्नस कार्लसन एक बार चैंपियन बन गए. प्रज्ञानंद पहले सफेद गोटियों से खेलते हुए फिर काली गोटियों से खेलते हुए हार का सामना किया.

अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता में प्रज्ञानंद ने पहले टाई ब्रेकर में सफेद गोटियों के साथ खेल की शुरुआत की. रैपिड खेल में मैग्नस की महारत होने के बाद भी प्रज्ञानंद ने उन्हें 20 मिनट के खेल में कई बार संकट में डाला. आखिरी समय तक चले गेम में चंद पलों में लिए गए हड़बड़ी वाली फैसले की वजह से प्रज्ञानंद को हार का सामना करना पड़ा.

दूसरे गेम में काली गोटियों के साथ खेलते हुए प्रज्ञानंद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तेज गति से खेलते हुए जल्द-जल्द अपनी गोटियों को खोने लगे आखिरकार समय पूरा होने से पहले ही प्रज्ञानंद ने हार स्वीकार करते हुए एक बार मैग्नस के सिर पर ताज पहना दिया. मुकाबले में मैग्नस कार्लसन ने 2.5 के मुकाबले 1.5 अंक से जीत हासिल की.

फीडे कैंडिडेट्स के लिए टिकट सुरक्षित

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने ट्वीट कर प्रज्ञानंद को विश्व कप के उपविजेता बनने पर बधाई दी. बताया कि 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल में पहुंचने से पहले विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा और तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को पराजित किया. रजत पदक जीतने के साथ ही प्रज्ञानंद ने फीडे कैंडिडेट्स के लिए टिकट भी सुरक्षित कर लिया है.

 





#fifa #fifaworldcup #worldcup #football #soccer #messi #ronaldo #futbol #fifaultimateteam #championsleague #russia #cr #neymar #futebol #france #cristianoronaldo #qatar #easportsfifa #argentina #realmadrid #cristiano #euro #laliga #uefa #calcio #brasil #copadomundo #brazil #mbappe #premierleague

Leave Your Comment

Click to reload image