छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्‍याशी 19 और 20 अक्‍टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन, सीएम बघेल होंगे शामिल

 दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशी 19 और 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 को दंतेवाड़ा और 20 को जगदलपुर में जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।


नामांकन पत्र जमा करने से पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की राजीव भवन में बैठक होगी। मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बुधवार को जगदलपुर सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा के बाद जनसभा को लेकर अंतिम निर्णय लेने की बात जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कही है। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।


सीएम बघेल आमसभा में भी होंगे शामिल

आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा में होने जा रही है। मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दंतेवाड़ा में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में प्रत्‍‍याशी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं।


भाजपा प्रत्याशी 20 अक्‍टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल

गुरुवार पंचमी के बाद कल भाजपा प्रत्याशी चैतराम आटामी भी नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के नामांकन में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी केंद्रीय मंत्री का कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, पर पार्टी स्तर पर इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।


6 प्रत्याशी ले चुके है नामांकन

 दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ एक निर्दलीय बारसूर के पूर्व कांग्रेस के ही नगर पंचायत अध्यक्ष रहे अमूलकर नाग ने भी फार्म ले लिया है। अमूलकर नाग वर्तमान में कांग्रेस के बारसूर ब्लाक अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस के टिकट के 19 दावेदारों में अमूलकर नाग ने भी टिकट की मांग की थी, पर पार्टी ने इस बार भी कर्मा परिवार पर ही भरोसा जताया है। अमूलकर ने निर्दलीय फार्म लेकर कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है।

दंतेवाड़ा विधानसभा

कुल मतदाता 193000

नगरपालिका 3

नगरपंचायत 2

ब्लाक 4

2018 में भाजपा जीती

उप चुनाव में कांग्रेस जीती

किसको कितने मत मिले 2018 में

भाजपा भीमाराम मंडावी 37990

कांग्रेस देवती कर्मा 35818

नंदाराम सोरी सीपीआई 12195

केशव नेताम बसपा 6119

बल्लूराम भवानी आप 4903

जया कश्यप निर्दलीय 3555

भारतीय पंचायत पार्टी 3154 मत हासिल किए थे।

Leave Your Comment

Click to reload image