छत्तीसगढ़ / बालोद

भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को स्पष्टीकरण देना चाहिए

उनकी चुप्पी से आरोप की पुष्टि होती है।

यशवंत जैन को कांकेर जिले में जाकर रिपोर्ट लिखाना चाहिए।

समाज के आरोप को नकारा नहीं जा सकता।

बालोद। भोजराज नाग के ऊपर कोई राजनीतिक लोग आरोप नहीं लग रहे हैं बल्कि गोंडवाना समाज समन्वय समिति उत्तर बस्तर कांकेर के जिला पदाधिकारीयों के द्वारा समाज के लेटर पेट पर उत्तर  बस्तर जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की गई हैं और नरसो बाई पति तुलसीराम आंचला के भोजराज नाग के साथ संबंधों की जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही नरसो बाई आज दिनांक तक लापता है। जिसकी पतासाजी की हम मांग कर रहे हैं। भोजराज नाग के खिलाफ पूर्व में रिपोर्ट लिखाने का उल्लेख, हमारे पत्र में किया गया है।
 
सोशल मीडिया में वायरल पत्र के अनुसार यह मामला वर्ष 2010 से चल रहा है किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक समुचित कार्यवाही नहीं की गई है जिससे गोंडवाना समाज में चिंता एवं भय व्याप्त है।
 
आदिवासी समाज से जुड़े ऐसे संवेदनशील मामले में भाजपा नेता यशवंत जैन के द्वारा की जा रही बयानबाजी घोर निंदनीय एवं आदिवासी समाज का अपमान है।
 
उक्ताशय के विचार जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव क्रांति भूषण साहू द्वारा व्यक्त करते हुए कहा कि गोंडवाना समाज के द्वारा यदि शिकायत जांच मांग की जा रही है तो भोजराज नाग को स्वतः स्पष्टीकरण देना चाहिए और यदि इसे राजनीतिक चश्मे से देखते हुए आरोप प्रत्यारोप की राजनीति यदि भाजपाई करेंगे तो निश्चित  ही संदेश पैदा होता है। वैसे भी भोजराज नाग नींबू काटकर समस्या सुलझाने की बात करते हैं, तो इस गोंडवाना समाज के आरोप पर भी नींबू काटकर आरोप की सच्चाई को जनता के बीच लाना चाहिए।
 
गोंडवाना समाज के खिलाफ यदि हिम्मत है तो सीधे तौर पर रिपोर्ट लिख कर दिखाएं तभी मानेंगे कि आप जांच चाहते हैं। रही बात चुनाव की तो जनता तय करेगी कि जीत किसकी होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image