शिक्षा

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 17 तक

 बिलासपुर,प्रदेश के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जो कक्षा 9वीं से 12वीं तक मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित एवं पीड़ित क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पढ़ाई कर रहें है। ऐसे विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने राज्य सरकार द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं।
वर्ष 2024-25 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन  की अंतिम तिथि 17 मई रात्रि 12 बजे तक है। त्रुटि सुधार 18 से 20 मई रात्रि 12 बजे तक किये जा सकते है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 9 जून दिन रविवार को सवेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। ऑनलाईन आवेदन एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.in/PRSMS/Student-Admission-Detail एवं जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Leave Your Comment

Click to reload image