रोजगार

BCCI Selection Committee: बड़े पद के लिए बीसीसीआई में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में कुछ बड़े पदों पर नौकरियां निकली हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट शेयर कर दी है. बीसीसीआई में इस समय सेलेक्शन कमेटी में एक पद खाली है, जिसके लिए उन्होंने वैकेंसी जारी की है.

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि बोर्ड में अभी सेलेक्शन कमेटी में एक पद खाली है. साथ ही स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में हेड ऑफ स्पोर्ट्स एंड मेडिसिन/एकेडमी फिजियो का पद भी खाली है. बीसीसीआई ने आवदेन करने के लिए लिंक भी शेयर किया है.

जिस भी उम्मीदवार को आवदेन करना हो, वो बीसीसीआई की ट्विट पर क्लिक कर एप्लाई कर सकता है. भारतीय बोर्ड ने सभी पदों के लिए योग्यता और उनके दायित्वों को भी विस्तार से बताया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई निर्धारित की गई है.

सेलेक्टर के लिए क्या योग्यताएं चाहिए?

सेलेक्शन कमेटी में खाली एक पद के लिए आवेदन करना है, तो उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? बीसीसीआई ने इसे साफ तौर पर स्पष्ट किया है. उनके मुताबिक, इस पद के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों. या फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उसे कम से कम 30 मैचों का अनुभव होना चाहिए. अथवा उस उम्मीदवार ने कम से कम 10 वनडे इंटरनेशनल मैच और फर्स्ट क्लास में 20 टी20 मैच खेले हों.

पॉइंटर में समझिए सेलेक्टर पद के लिए योग्यताएं

- कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों.
- या फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैचों का अनुभव होना चाहिए.
- अथवा उम्मीदवार ने 10 वनडे इंटरनेशनल मैच और फर्स्ट क्लास में 20 टी20 मैच खेले हों.

सेलेक्शन कमेटी में शामिल 4 सदस्य कौन हैं?

बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद 4 सदस्यों को नियुक्त किया गया. मगर चेतन शर्मा की गैरमौजूदगी में शिव सुंदर दास को कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर बनाया गया. अब 5वें पद के लिए नियुक्त की जा रही है. आइए जानते हैं सेलेक्शन कमेटी में शामिल 4 सदस्य कौन हैं और उनकी योग्यता क्या है?

शिव सुंदर दास: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास ने 23 टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था. टेस्ट मैचों में शिव सुंदर दास ने 34.89 की औसत से 1326 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वनडे इंटरनेशनल में शिवसुंदर महज 13 की औसत 39 रन ही बना पाए. शिव सुंदर दास भारतीय महिला टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं.

सुब्रतो बनर्जी: पटना में पैदा हुए सुब्रतो बनर्जी ने साल 1991 में भारतीय टीम में जगह बनाई और वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे. सुब्रतो ने भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले थे. मीडियम पेस बॉलर सुब्रतो बनर्जी ने इस दौरान टेस्ट में तीन और वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट हासिल किए.

सलिल अंकोला: सचिन तेंदुलकर और सलिल अंकोला ने एक ही साथ साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेल लिए , लेकिन सलिल अंकोला सिर्फ एक टेस्ट और 20 वनडे इंटरनेशनल ही खेल पाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलिल ने टेस्ट में दो और वनडे इंटरनेशनल में 13 विकेट हासिल किए. मुंबई टीम के सेलेक्टर रह चुके सलिल ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 135 विकेट और 49 लिस्ट ए मैचों में 54 सफलताएं प्राप्त की थीं.

श्रीधरन शरथ: श्रीधरन शरथ ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला. हालांकि शरथ ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा किया था. शरथ ने 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.17 की औसत से 8700 रन बनाए जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं लिस्ट-ए में शरथ के नाम पर 44.28 के एवरेज से 3366 रन दर्ज हैं. लिस्ट-ए में शरथ ने चार शतक और 20 अर्धशतक लगाए.



 

#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity

 

Leave Your Comment

Click to reload image