रोजगार

"छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए काउंसलर और स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन"

 


महासमुंद : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति महासमुंद अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थायी रूप से शाला संचालन के लिए निर्धारित मानदेय पर काउंसलर एवं स्टाफ नर्स के एक-एक पदों की पूर्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। काउंसलर पद के लिए 21 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे एवं स्टाफ नर्स के अभ्यर्थियों को 22 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित आदिवासी विभाग में उपस्थित होने कहा है। चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

 




#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image