देश-विदेश

बुंदेलखंड 24x7 ने भोपाल में की अपने नए कार्यालय की शुरुआत

 भोपाल, 26 अप्रैल 2024: बुंदेलखंड का लोकप्रिय न्यूज़ चैनल बुंदेलखंड 24x7 ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने नए कार्यालय की शुरुआत की है। एमपी नगर में स्थित यह कार्यालय प्रदेश में चैनल की स्थिति को और अधिक मजबूत करेगा।

इस अवसर पर चैनल के फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा, "हम प्रशासनिक रूप से संपन्न भोपाल में अपना कार्यालय खोलकर बहुत खुश हैं। यह कार्यालय हमें राज्य के लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचने और उन्हें ताज़ा और सटीक खबरें प्रदान करने में मदद करने के साथ-साथ जन समस्याओं को प्रमुखता से शासन प्रशासन के सामने लाने में मदद करेगा।"
चैनल हेड आसिफ पटेल ने कहा कि, "हम बुंदेलखंड के लोगों की आवाज़ बनने और उनकी समस्याओं को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भोपाल कार्यालय का उपयोग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बुंदेली माटी से जुड़ी खबरें लाने और उन्हें पूरे प्रदेश में प्रसारित करने के लिए करेंगे।"
बुंदेलखंड 24x7 एक लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है जो बुंदेलखंड क्षेत्र की खबरों और घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करता है। चैनल 24 घंटे प्रसारित होता है और इसमें समाचार, वर्तमान घटनाएं, खेल, मनोरंजन और अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। पृथक राज्य की मांग को सहयोग करते हुए कार्य कर रहा यह डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म बुंदेली संस्कृति, सभ्यता और कला के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। 
 
 
 
बुंदेलखंड 24x7 के बारे में:
बुंदेलखंड 24x7 (पूर्व में बुंदेलखंड ट्रूपल के नाम से प्रचलित) बुंदेलखंड क्षेत्र का तेजी से उभरता हुआ डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म है, जो बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को बुलंद करते हुए, क्षेत्र की मूलभूत और बुनियादी समस्याओं को शासनिक-प्रशासनिक महकमें तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। क्षेत्रीय जन संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनते हुए, बुंदेलखंड 24x7 बुंदेली लोक संस्कृति व कला के संरक्षण के प्रति भी समर्पित भाव से कार्य कर रहा है तथा स्थानीय कलाकारों को बुंदेली बावरा, बुंदेली शेफ इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सशक्त करने की दिशा में भी विशेषरूप से कार्यरत है। चैनल चुनावी प्रक्रियाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनता और राजनेता के बीच एक ब्रिज की तरह कार्य कर रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image