रोजगार

7 हजार से ज्यादा पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती,योग्यता 10वीं पास

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने कॉन्स्टेबल के 7,411 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए हाईस्कूल और 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आवेदन 26 जून 2023 से शुरू होगा। वहीं, अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे और 12 अगस्त से भर्ती के लिए परीक्षा शुरू होगी।

परीक्षा 12 अगस्त को होगी

नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से की जाएगी। भर्ती के जरिए कॉन्स्टेबल के कुल 7,411 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में सिपाही जीडी विशेष सशस्त्र बल के लिए 2,646 और सिपाही जीडी के 4,444 पदों को भरा जाएगा। वहीं सिपाही जीडी, रेडियो आपरेटर के 321 पद भी भरे जाएंगे। सिपाही जीडी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, एसटी वर्ग के लिए योग्यता 8वीं पास रखी गई है। हालांकि, सिपाही रेडियो आपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों 





#policejobs #exam #police #betul #in #coaching #preparation #thpassgovtjobs #currentaffairs #centre #governmentjobs #jobs #lawenforcement #sarkarinaukri #competitiveexams #communitypolicing #idbjobs #ative #compet #airportjobs #governmentjobsforengineers #railwayrecruitment #generalk #nowledge #sbiclerkjobs #armyjob #halrecruitment #sscjobs #pwdjobs #indianarmyrecruitmen

Leave Your Comment

Click to reload image