रोजगार

Netflix ने 7.4 करोड़ रुपये सैलरी के साथ निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन,पढ़े पूरी जानकारी


नेटफ्लिक्स कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट मैनेजर पद पर हायरिंग करने जा रही है. कंपनी इस पद पर काम करने वाले को $900,000 (7,40,33,775 रुपये) तक वेतन देगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कंपनी के इंटरल काम को बढ़ावा दिया जाएगा. इस पद पर दिए काम की जिम्मेदारी संभालने वाले को ‘प्रोडक्ट मैनेजर- मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म’ का ऑफिशियल टाइटल दिया जाएगा. मशीन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर काम करने वाले सफल आवेदक को $300,000 से $900,000 तक का वेतन मिलेगा.

Netflix हेडक्वार्टर में पोस्टिंग

यह पोस्ट नेटफ्लिक्स के मशीन लर्निंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए है. एआई प्रोडक्ट मैनेजर की पोस्टिंग नेटफ्लिक्स के लोस गैटोस, कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में हो सकती है. इसके अलावा वेस्ट कोस्ट में दूर-दराज रहकर भी काम करना पड़ सकता है. इस रोल के तहत कंटेंट एक्विजिशन और पर्सनलाइजिंग यूजर रिकमंडेशन समेत कंपनी के बिजनेस में एआई के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाना है.

क्या करना होगा काम

प्रोडक्ट मैनेजर की पोस्ट में Netflix के बिजनेस के सभी मामलों में AI का इस्तेमाल करना शामिल होगा, जिसमें कंटेंट एक्यूशन और पर्सनलाइनिंग यूजर्स रिकमेंडेशन करना शामिल है. नेटफ्लिक्स 190 से अधिक देशों में 230 मिलियन से ज्यादा मेंबर्स के साथ दुनिया भर में मनोरंजन कर रहा है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ”मशीन लर्निंग/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेंबर्स के लिए पर्सनलाइजेशन से लेकर हमारे पेमेंट प्रोसेसिंग और अन्य रेवेन्यू बेस्ड पहलों के इस्तेमाल में नई खूबियां प्रदान के लिए है.”

क्या चाहिए क्वालीफिकेशन

भर्ती किए जाने वाले प्रोडक्ट मैनेजर पद के लिए मांगी गई क्वालीफिकेशन में- सेंट्रलाइज्ड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म के साथ काम करने का तजुर्बा होना चाहिए. नेटफ्लिक्स इंजीनियर्स को लीड करने, उनके साथ कोलैबोरेट करने की योग्यता होनी चाहिए. साथ ही लिखित कम्यूनिकेशन और स्ट्रेटिजिक थिंकिंग स्किल्स होने चाहिए.

नेटफ्लिक्स ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है, जब एक्टर्स और राइटर्स हाई पेमेंट के लिए कह रहे हैं और कई जगहों पर स्ट्राइक भी चल रही है. ऐसे में क्रिटिक्स का कहना है कि एआई से जुड़ी भूमिकाओं के लिए इतना अधिक वेतन संभावित रूप से उनकी नौकरियों और रचनात्मक स्वतंत्रता को खतरे में डाल सकता है.

 

 

 

 

 

 

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image