रोजगार

5 साल बाद एसआई समेत 975 पदों पर भर्ती 4 जून से होगी भर्ती की प्रक्रिया शुरू इस बार पैटर्न में हुआ बदलाव भर्ती होगी ऐसे देखे..

पुलिस विभाग में पांच साल बाद बड़े पैमाने पर भर्ती होगी । एसआई , सूबेदार , प्लाटून कमांडर के 975 पदों के लिए 4 जून से भर्ती शुरू होगी , हालांकि भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है । भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं का पहले शारीरिक नापजोख और दस्तावेज की जांच की जाएगी । इसमें पास होने वाले पीएससी की तरह प्रीलिम्स की लिखित परीक्षा देंगे इसमें पास होने वालों मेंस का एग्जाम देना होगा । इसमें जो पास होंगे उनका फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट होगा । इसके बाद भर्ती की फाइनल सूची जारी की जाएगी । भर्ती के लिए एडीजी विवेकानंद सिन्हा , आईजी अजय यादव के नेतृत्व में भर्ती कमेटी बनाई गई है । इसके अलावा हर रेंज में कमेटी बनाई गई है , जो रेंज स्तर पर परीक्षा लेंगे । कमेटी के सदस्य आईजी अजय यादव ने बताया कि भर्ती की पूरी तैयारी कर ली गई है । छात्रों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है । 4 जून से शारीरिक नापजोख और दस्तावेज का सत्यापन होगा । इसमें पास होने वालों के लिए फिर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी गई है , ताकि किसी तरह का विवाद या शक न हो ।


डेढ़ लाख युवाओं ने किया आवेदन 

एसआई रैंक के 975 पदों के लिए राज्य के 1.48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है । पुलिस ने सभी को एडमिट कार्ड जारी किया गया है । भर्ती में किसी तरह दिक्कत न हो और ज्यादा समय ने लगे । इसलिए आईजी रेंज मुख्यालय पर भर्ती आयोजित की जा रही है । ताकि भर्ती में शामिल होने वालों को लंबा सफर करना न पड़े । हर परीक्षा के बाद युवाओं की संख्या कम होती जाएगी । सिर्फ पास होने वाले ही आगे जा पाएंगे । उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा । लिखित परीक्षा में पास होने वाले को भाग - दौड़ में भी पास होना पड़ेगा । जो सभी परीक्षा पास कर लेंगे । उनका ही मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा ।

2020 में नए सिरे से मंगाए आवेदन

बतादे की पिछली सरकार ने 2017 में लगभग 600 पदों के लिए भर्ती निकाली थी । सवा लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था । सरकार समय पर भर्ती पूरी नहीं कर पाई । नई सरकार आ गई । तबसे भर्ती को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलन चल रहा था । नई सरकार ने पद बढ़ाते हुए 2020 में नए सिरे से आवेदन मंगाए । इसमें भी बड़े पैमाने पर आवेदन आए इस साल सरकार भर्ती पूरा करने का प्रयास कर रही है । लंबे समय बाद एसआई रैंक में बड़े पैमाने पर नए लोग आएंगे । बस्तर संभाग के सातों जिलों में बस्तर फाइटर्स के 2100 पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई । पिछले साल दिसंबर में आवेदन मंगाया गया था , जिसमें 53 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था ।

Leave Your Comment

Click to reload image