रोचक तथ्य

"भारत के साथ 5 ऐसे देश जो मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस: जानें उनकी कहानियाँ"


भारत में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि भारत के अलावा दुनिया में ऐसे 5 देश और भी है जो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है।

देश में अमृत महोत्सव चला रहा है इस साल भारत को आजादी के 76 साल पुरे हो जाएंगे। सैकड़ो साल भारत पर ब्रिटिश शासको का कब्ज़ा रहा है गुलामी के दौर से भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ। इसलिए 15 अगस्त को पुरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है ? कि भारत के अलावा इन देशो में भी मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस , तो आइये एक नजर डालते है उन पांच देशो पर।

भारत के साथ इन 5 देशों में भी मनाया जाता है 15 अगस्त

दक्षिण कोरिया

भारत के साथ दक्षिण कोरिया भी 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाता है। पहले यह देश जापान के अधीन था, जिसके बाद कोरिया ने अपनी आजादी प्राप्त की।

बहरीन

बहरीन ने 15 अगस्त 1971 को अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी। इस दिन बहरीन में राजकीय परिवर्तन हुआ था और ईसा बिन सलमान अल खलीफा को उनके नए प्रमुख के रूप में चुना गया था।

उत्तर कोरिया

भारत के साथ उत्तर कोरिया भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाता है। इस देश ने भी पहले जापान के अधीन रहकर उनकी दासता से आजादी प्राप्त की थी।

कांगो

कांगो ने 15 अगस्त 1960 को फ्रांसीसी शासन से आजादी प्राप्त की थी। यह देश मध्य अफ्रीका में स्थित है और ब्रिटिश शासकों के कब्जे से मुक्त होकर आजाद हुआ था।

लिकटेंस्टीन

भारत के साथ लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है। यह देश पहले जर्मनी के अधीन था और उसकी बाद आजाद हुआ। 1940 में इस दिन लिकटेंस्टीन ने अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषणा की थी और तब से हर साल इसे मनाया जाता है।
 



#himachal #himachalpradesh #india #himalayas #mountains #travel #shimla #manali #nature #himachali #pahadi #himachaltourism #travelphotography #incredibleindia #kullu #uttarakhand #photography #himachaldiaries #travelgram #instahimachal #love #instagram #mandi #kangra #himachalpictures #kinnaur #wanderlust #delhi #chandigarh #instagood

Leave Your Comment

Click to reload image