व्यापार

वेदांता एल्यूमिनियम ने अपनी एल्यूमिना रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 लाख टन प्रति वर्ष किया

भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम अपनी उत्पादन क्षमता को 30 लाख टन प्रति वर्ष कर के दुनिया की तीन सबसे बड़ी एल्यूमिनियम कंपनियों में शामिल होने को प्रयासरत है और इसी दिशा में कंपनी ने आज एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है। 100 प्रतिशत वर्टिकल इंटिग्रेशन हासिल करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कंपनी ने बताया की लांजिगढ़, ओडिशा स्थित विश्व स्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी में अतिरिक्त 15 लाख टन सालाना उत्पादन हेतु विस्तार कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह अतिरिक्त 15 लाख टन सालाना क्षमता कंपनी की नई 30 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का हिस्सा है जो लांजिगढ़ रिफाइनरी की मौजूदा 2 लाख टन सालाना क्षमता में इजाफा कर के उसे 5 लाख टन सालाना कर देगी। 
 
दुनिया में उच्च क्वालिटी के एल्यूमिनियम उत्पादों की सबसे बड़ी रेंज प्रस्तुत करने वाली कंपनियों में वेदांता एल्यूमिनियम भी एक है। कंपनी के उत्पादों में ’रिस्टोरा’ भी उल्लेखनीय है जो भारत की पहली ’लो-कार्बन ग्रीन’ एल्यूमिनियम रेंज है। इन उत्पादों के ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर प्रोजेक्ट, इलेक्ट्रिकल्स व पैकेजिंग आदि जैसे उद्योगों में बहुत अहम उपयोग होते हैं। कंपनी भारत में प्रीमियर स्मेल्टर ग्रेड एल्यूमिना के सबसे बड़े उत्पादकों में से भी एक है, यह उत्पाद झारसुगुडा (ओडिशा) और बाल्को (छत्तीसगढ़) स्थित कंपनी के एल्यूमिनियम संयंत्रों के लिए प्रमुख कच्चा माल है। 
 
वेदांता एल्यूमिनियम के सीईओ जॉन स्लेवन ने कहा, ’’विस्तारित क्षमता को कमिशन करते हुए हम बहुत खुश हैं जो हमारी कच्चे माल की सुरक्षा को मजबूत करेगी और इससे हमारे झारसुगुडा एवं बाल्को एल्यूमिनियम स्मेल्टरों की लागत भी कम होगी। 100 प्रतिशत वर्टिकल इंटिग्रेशन की ओर यह अहम कदम है और इससे हम वैश्विक एल्यूमिनियम बाजार में सतत वृद्धि की ओर मजबूती से स्थापित हो पाएंगे।’’
 
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है जिनका उपयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम को एल्यूमिनियम उद्योग में एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असैसमेंट 2023 में पहली वैश्विक रैंकिंग मिली है, यह उपलब्धि कंपनी की सस्टेनेबल विकास प्रक्रियाओं को प्रतिबिम्बित करती है। भारत में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स और एल्यूमिना रिफाइनरी के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन में लगातार आगे बढ़ रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image