छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 सूरजपुर । कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कोसम तथा संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए। जिले के स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा संवाददाता से बातचीत में बताया गया कि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक उपरांत बैठक में उपस्थित अभिभावकों को एसएमसी अध्यक्ष एनवति राजवाड़े व उपाध्यक्ष कैलासो की उपस्थिति में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। उपस्थित लोगों से घर के समस्त सदस्यों को मतदान करने एवं आस पड़ोस सहित ग्राम के समस्त नागरिकों एवं आम मतदाताओं से मतदान दिवस पर मतदान मे भाग लेने अथार्त मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षक एम. टोप्पो, रिजवान अंसारी व सहायिका सुमित्रा राजवाड़े व नान दईया उपस्थित रहे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image