छत्तीसगढ़ / रायगढ़

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने रायगढ़ के छाल में कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 16 लाख गरीबों के मकान पर लगाया अड़ंगा...

 छाल के नावापारा में आयोजित आमसभा में कांग्रेस पर कसा तंज

चर्चित महादेव सट्टा एप को लेकर अपना रूख आक्रमक रखा।
मोदी राज में आदिवासियों के विकास के लिए बेहतर कार्य किए जाने का दावा किया।
रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर जिले के पत्थलगांव व छाल में स्नेह यात्रा की। यहां केंद्र सरकार की उपलब्धि के साथ घोषणा पत्र की गारंटी जनता के समझ रखी। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायगढ़ व जशपुर जिले के विभिन्न स्थानों में आम सभा की। रायगढ़ के लैलूंगा राजपुर में रोड शो के बाद छाल नवापारा पहुंचे। यहां विधायक लालजीत के गृह ग्राम में भाजपा के घोषणा पत्र की गारंटी को जनता के सामने रखा। नड्डा ने कहां कि केंद्र सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन छत्तीसगढ़ भेज रही है लेकिन यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे रोक रहे हैं। केंद्र ने देशभर में उज्ज्वला योजना में नौ करोड़ 60 लाख सिलेंडर दिए। छत्तीसगढ़ में 35 लाख लोगों को सिलेंडर दिया गया। मुख्यमंत्री ने 16 लाख गरीबों के मकान पर भी अड़ंगा लगाया है।
भाजपा के घोषणा पत्र में आयुष्मान योजना का जिक्र किया और बताया कि योजना के तहत सभी लोगों को सालाना पांच लाख का कवर दी जा रही है। भाजपा की सरकार आती है तो यह राशि 10 लाख करेंगे।उन्होंने चर्चित महादेव सट्टा एप को लेकर अपना रूख आक्रमक रखा। उन्होंने मोदी राज में आदिवासियों के विकास के लिए बेहतर कार्य किए जाने का दावा किया। भाजपा के घोषणा पत्र को संकल्प के साथ पूरा करने की बात कही।

Leave Your Comment

Click to reload image