छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

गौठान के करीब सड़क किनारे मृत पड़े है गौवंश, पक्षी नोच रहे शव...

 बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा में गौवंशों का मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर ग्राम पंचायत रोहिना के गौठान और रीपा से लगे कुछ ही दूरी में तीन गौवंशों को पक्षियां नोंच कर खाते दिखे। वहीं हरदी और रोहिना में आने-जाने वाले राहगीरों ने गौवंशों को रोड किनारे मरे देखकर मीडिया को इसकी सूचना दी।

राहगीरों द्वारा आरोप और कयास लगाया जा रहा कि रोहिना के गौठान का ही गौवंश होगा जो इस तरह मरा पड़ा हैं जिन्हें कौंवा नोचकर खा रहा हैं। राहगीरों ने आगे कहाकि सम्बन्धित सचिव सरपँच को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और गौवंशों को दफनाना चाहिए।  बता दें की रोड किनारे पड़े एक गौवंश में कुछ जान अब भी बाकी है जिन्हें भी देख-रेख के अभाव में पक्षी नोंच कर खा रहें थे।

Leave Your Comment

Click to reload image