छत्तीसगढ़ / धमतरी

अवैध दुकानों पर चला प्रशासनिक बुलडोजर

 धमतरी ।  नगर निगम के अमले ने सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरु कर दी है। नगर निगम की शिकायत थी कि सालों से कई दुकानदारों ने सड़क किनारे रोड पर कब्जा कर दुकानें खड़ी कर ली हैं।

नगर निगम की ओर से कई बार उनको चेतावनी भी जारी की गई, बावजूद इसके दुकानदारों ने अपने दुकानों को नहीं हटाया. नगर निगम की चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनकी दुकानों को बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया गया।

नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वो दोबारा अगर कब्जा जमाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों और राहगीरों की भी शिकायत है कि अतिक्रमण के चलते सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलना मुश्किल हो गया है।

कई दुकानदार तो ऐसे हैं जो सालों से सड़क घेरकर दुकान और गुमटी लगा रहे थे। नगर निगम ने कई दुकानदारों के सामान को भी बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image