छत्तीसगढ़ / कोरबा

रिश्ता शर्मसार! सात दिन की मासूम को कचरे के ढेर में फेंका, इलाज के दौरान हुई मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निर्मोही मां ने लोकलाज के भय से महज सात दिन की बच्ची को कचरे की ढेर मे फेंक दी. किसी ने मासूम को रोते बिलखते मातृछाया के पालने में छोड़ दिया. जब कर्मचारियों की नजर पड़ी तो पालने में लेटी मासूम की तबीयत ठीक नहीं थी. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. डॉक्टरों की लगातार कोशिश के बावजूद मासूम की जान नही बचाई जा सकी. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कोरबा शहर के बुधवारी बाइपास मार्ग में मातृछाया संचालित है. प्रतिदिन की तरह नौ दिन पहले मातृछाया के कर्मचारी दफ्तर में मौजूद थे. उन्हें देर रात मातृछाया के बाहर लगे पालना घर में मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी. कर्मचारियों ने बाहर निकलकर देखा तो पालने में एक बच्ची थी. जिसे कर्मचारी अपने साथ भीतर ले गए. मामले की जानकारी मातृछाया के सदस्यों को दी गई. वे भी मासूम के मिलने की खबर से मातृछाया जा पहुंचे. डॉक्टर से परीक्षण कराने पर उसकी तबीयत खराब मिली. 

सीसीटीवी से खुल सकती है पोल 

उसे तत्काल कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टर की देखरेख में मासूम का उपचार चलता रहा, लेकिन उसकी जान नहीं बची. उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दी. बताया जा रहा है कि किसी ने मासूम को कचरे की ढेर में फेंक दिया था. उस पर कुछ लोगों की नजर पड़ी. किसी ने मासूम को खुले स्थान पर देख अपने साथ ले आया. वह मातृछाया के बाहर लगे पालने में बच्ची को छोड़ चला गया था. बहरहाल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी है

शहर के विभिन्न चौक चौराहो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं मातृछाया व आसपास के दुकानों मे भी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस इन कैमरों को खंगालने में जुट गई है. संभावना जताई जा रही है कि सीसीटीवी कैमरे में सात दिन के मासूम को कचरे में फेंकने और पालना घर में छोड़ने वाले की तस्वीर कैद होगी. यदि पुलिस उन तक पहुंचती है, तो किन हालातों में मासूम को छोड़ा गया, इसका खुलासा हो सकता है.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मातृछाया के पालने में किसी ने मासूम को छोड़ दिया था. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वारिसानों की जानकारी नहीं मिली है. सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image