छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

अबूझमाड़ के लाल का राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में चयन, सड़क निर्माण में सहयोगी प्लास्टोन मेकर का मॉडल किया तैयार

 नारायणपुर. विवेकानंद विद्यापीठ के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी दक्ष गावड़े ने राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में इनोवेटिव आईडिया प्लास्टोन मेकर विषय के साथ भाग लिया था. उसमें उसका चयन अब 50वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2023-24 के लिए हुआ है. जिसका आयोजन दिनांक 26-12-2023 से 31-12-2023 तक छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महालांग, बेलवाड़ी, पुणे, महाराष्ट्र में किया जाएगा.

इसके लिए छत्तीसगढ़ से 9 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. जिसमें नारायणपुर जिले से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के कक्षा 12वीं के बालक दक्ष गावड़े का चयन हुआ है. आज हम समाज में देखते हैं कि विभिन्न प्रकार के प्रदूषण हमारे लिए गंभीर समस्या का कारण बनते जा रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मात्रा में प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक कप, गिलास, गुटके का रैपर, इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल है. इसी विषय पर दक्ष ने चिंतन कर एक प्लास्टोन मेकर बनाने का तरकीब निकाला और मॉडल तैयार किया है.

Leave Your Comment

Click to reload image