छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

कवर्धा में 28 से सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार

 सुनाएंगे श्री हनुमान कथा; लाखों लोग होंगे शामिल

कबीरधाम ।  कवर्धा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। वे यहां 28 से 30 जनवरी को श्री हनुमान कथा सुनाएंगे। कवर्धा में होने वाले  कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। शुक्रवार को आयोजन को लेकर समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बताया गया कि कवर्धा शहर के राजनांदगांव बाईपास रोड स्थित न्यू बस स्टैंड के पास 40 एकड़ भूमि में तीन दिवसीय कथा होगी।

इस कथा में करीब तीन लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, करीब साढ़े चार लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बड़े-बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह कथा में आए लोगों के वाहनों के लिए भी अलग से पार्किंग व्यवस्था की गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार 28 जनवरी को शाम चार से सात बजे तक कथा सुनाएंगे। 29 को सुबह 10 से दोपहर एक बजे व इसी दिन शाम चार से सात बजे तक दिव्य दरबार लगाएंगे। इसी प्रकार 30 जनवरी को शाम चार से सात बजे तक कथा सुनाएंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image