छत्तीसगढ़ / कोरिया

महतारी वंदन योजना : कलेक्टर ने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद/ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर पदाधिकारियों को सौंपी दायित्व

कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु 01 मार्च 2024 से प्रदेश में महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद/ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर पदाधिकारियों को दायित्व सौपा है।

     योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी/मुख्य नगर पालिका अधिकारी को महतारी वंदन योजना से संबंधित समस्त अधिकारी/कर्मचारी का जनपद स्तर पर योजना के क्रियान्वयन/अनुश्रवण से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन का दायित्व सौपा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को समस्त पात्र हितग्राहियों का मूल्यांकन/अनुश्रवण तथा आवेदन पत्र भरवाकर पोर्टल पर एंट्री करवाना एवं प्राप्त आपत्ति का निराकरण पश्चात् प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित करना, पर्यवेक्षक सेक्टर के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर आवेदन करायेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लॉगिन आई.डी. से ऑनलाईन पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित कर सेक्टर की प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रेषित करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव योजना के कियान्वयन हेतु ग्राम प्रभारी होंगे। ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों का पंजीयन एवं पंचायत की लॉगिन आईडी से पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन सुनिश्चित करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर आंगनबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत समस्त पात्र महिलाओं का पंजीयन व महतारी वंदन पोर्टल पर मोबाईल एप के माध्यम से एंट्री सुनिश्चित कर अपने केन्द्र की प्रगति का प्रतिवेदन सेक्टर पर्यवेक्षक को प्रेषित करेंगें।

Leave Your Comment

Click to reload image