छत्तीसगढ़ / सुकमा

सुकमा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में न्योता भोज का हुआ आयोजन

सुकमा, 15 मार्च 2024

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में न्यौता भोज का आयोजन किया गया। संस्था में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती डी विजयलक्ष्मी के जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को न्यौता भोज कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षिका जन्मदिवस की शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर श्री पी विजय नायडू, श्री सुभाष चतुर्वेदी, श्री जी साई रेड्डी, श्रीमती अन्नपुर्णा दुबे, श्री पुल्ली गोलू, श्री अमितेश सिंह, श्री मनी, प्राचार्य श्री बी एल औरसा, श्री दुष्यन्त कौशिक, प्रधान अध्यापक श्री सुशील श्रीवास, टी श्रीनिवास राव एवं शिक्षक उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर बच्चों को भोजन परोसा एवं बच्चों के साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया एवं आयोजन की सराहना किया।
प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रारम्भ किये गये न्यौता भोज कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय इस तरह से पूरक आहार के रूप में पौष्टिक भोजन प्रदान कर सकते हैं। प्रधान अध्यापक श्री टी श्रीनिवास ने बताया की न्यौता भोज का उद्देश्य पूरक पोषण वितरण, न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है। समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं।अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं. वहीं न्यौता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image