छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

गरियाबंद क्षेत्र अब चिकित्सा सुविधाओं के ओर अग्रसर ... छह दिनों तक गहन चिकित्सा के माध्यम से किया गया ब्रेन हेमरेज का सफल इलाज

गरियाबंद। गरियाबंद अब चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में अग्रसर हो रही है। गरियाबंद चारों तरफ से वनों से घिरा हुआ है और आदिवासी बाहुल्य है, जहां लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है। इसमें बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं शामिल है, जिनके लिए आज भी यहां के लोगों को तरसना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच स्वास्थ्य से जुड़ी सुखद खबर गरियाबंद से निकलकर सामने आई है, जहां एक मरीज जो कि ब्रेन हेमरेज के चलते उसके शरीर का दायां अंग पूरी तरह से सुन्न हो गया था। जिसे गरियाबंद स्थित सोमेश्वर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पिछले दिनों उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिनका इस निजी अस्पताल में छह दिनों तक गहन चिकित्सा के माध्यम से सफल इलाज किया गया, इसके बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।  

 
अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों गरियाबंद के ग्राम अंदोरा निवासी अमृत लाल जो कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उसके शरीर का दांया अंग काम नहीं कर पा रहा था, जिसे उनके परिवार वालों ने इलाज के लिए भर्ती कराया था। बताया गया कि मरीज का इलाज डॉक्टर के.के. गजभिए, एमडी (एनिस्थिसिया) के निगरानी एवं मार्गदर्शन में गहन चिकित्सा के माध्यम से किया गया। छह दिनों तक चले इलाज के बाद मरीज अमृत लाल के स्वास्थ्य में काफी कुछ सुधार देखने को मिला, वहीं जो अंग सुन्न हो गया था, वह काम करने लगा, इसके बाद मरीज के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर में उचित आराम के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया गया कि उक्त मरीज का इलाज आयुष्मान योजना से किया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि अब गरियाबंद में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ रही है, इन सुविधाओं के चलते ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है, जो कि गरियाबंद जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

Leave Your Comment

Click to reload image