छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

मोदी जी का मूड़ फोरना लोकोत्ति, तो उन्हें चीन भेजना क्या है?

राजनांदगांव / जिला भाजपा शिक्षा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने कांग्रेस नेता चरण दास‌ महंत द्वारा  दिए गए मोदी जी के मूड़ फोरने वाले बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा दिए जा रहे बचाउ एवं बचकाउ बयान को निहायत ही हल्के स्तर का बताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ी लोकोत्ति की आड़ में वैश्विक एवं ‌सबसे दबंग नेता मोदी जी के प्रति कांग्रेसियों की चीढ़ व बौखलाहट को छुपाया नहीं जा सकता। श्री अग्रहरि ने कहा कि छत्तीसगढ़ी की संस्कृती मुड़ फोड़ना नहीं सिखाती, यह काम कांग्रेस वाले ही करते हैं, चाहे वह सन् 84 के सिख दंगे हो या उनके कत्लेआम हो कांग्रेस शासन काल में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार साय की टांग तोड़ने की हो या फिर बस्तर के देव तुल्य आदिवासी नेता प्रवीर चंद्र भंजदेव को मरवाने की हिंसात्मक कारर्गुजारी हो‌ कांग्रेस के माथे पर लगे कलंक को छुपाया नहीं जा सकता, रही बात मोदी जी को चीन भेजने की तो चीन के साथ छूप - छूप कर कांग्रेस के युवराज का मिलना और चंदा खाना। उनके नाना नेहरू ‌का महात्मा बुद्ध  के पंचशील सिद्धांत की आड़ लेकर चीन से दोस्ती करना व भारत के सबसे मजबूत व जांबाज सेना ‌को‌ सन् 62‌ के युद्ध  में नौ दिनो तक भूखे- प्यासे लड़ते हुए हरवाना, जिसमें कम्युनिस्टों की ट्रांसपोर्टिंग हड़ताल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हो, कांग्रेस के माथे पर लगा चीन दोस्ती का सबसे बड़ा कलंक‌ है। इसी तरह तुष्टिकरण की नीति ‌के तहत एक वर्ग विशेष को ‌खुश करने के लिए कांग्रेस का पाकिस्तान की ओर झुकाव व कांग्रेसी नेताओं का मोदी जी को हटाने पाकिस्तानियों ‌से सहयोग ‌मांगना जगजाहिर है, इन दुश्मन चीन व पाकिस्तान को बगैर ‌हाथ लगाए आर्थिक रूप से कंगाल‌ करने ‌का काम मोदी जी ने बखूबी किया है, ऐसे सांस्कृतिक ‌राष्ट्रवादी नेता मोदी जी को कांग्रेस नेता द्वारा चीन भेजे जाने कि बात‌‌ कहना कांग्रेस की चीन भक्ति पर परदा  डालना है, कुल मिलाकर कर देखा जाए तो भूपेश बघेल, जी चरण दास‌ महंत की मोदी विरोधी बयान पर छत्तीसगढ़ी लोकोक्ति की‌ आड़ लेकर पर्दा डालने का काम कर रहे है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह  जानती व समझती हैं, साथ ही मोदी जी का अपमान किए जाने व उनके सिर फोड़े जाने का मजा इस लोकसभा चुनाव में कैसे चखाना है यह भी जानती है।

 
 

Leave Your Comment

Click to reload image