छत्तीसगढ़ / रायगढ़

आत्महत्या करने जा रही थी महिला, बचाने गई मौसी तो उसी पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, देखते रह गए लोग

आपसी विवाद में एक महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला जूटमिल क्षेत्र की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम जूटमिल के बजरंगपारा में रहने वाली महिला फूलो बाई चौहान उम्र 64 वर्ष के ऊपर उसकी भतीजी शकुंतला चौहान 50 वर्ष द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना सामने आई। इस फूलो बाई को ईलाज के लिए केजीएच में भर्ती कराया गया है। जूटमिल द्वारा डॉक्टर से सलाह लेकर घायल महिला से पूछताछ कर बयान लिया गया।
इसमें पीडिृता ने बताया कि बुधवार की शाम इसकी भतीजी शकुंतला चौहान इसके घर आई, जिसके हाथ में एक थैला था। शकुंतला कहने लगी की घर परिवार के लोग कोई रिश्ता नहीं रखे हैं जिससे अकेले किराए मकान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। काफी परेशान हो गई हूं। पेट्रोल लेकर आई हूं यहीं स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करूंगी। ऐसे में फूलो बाई और उसकी बहू सुमित्रा चौहान यहां यह सब मत करो कहकर समझाएं जिस पर शकुंतला नहीं मानी और आत्महत्या करने की जिद करने लगी।
तब सुमित्रा चौहान पड़ोस में रहने वाले शकुंतला के बेटे हेमंत चौहान को बुलाने के लिए दौड़ी जिससे शकुंतला चौहान गुस्से में आ गई और मेरे बेटे को बुला रहे हो कहकर थैले अंदर बोतल में रखे पेट्रोल को निकाली और उसकी मौसी फूलो बाई चौहान के ऊपर डालकर आग लगा दी। फूलो बाई चौहान की रिपोर्ट पर आरोपी शकुंतला चौहान पति स्व. रोहित चौहान उम्र 50 साल निवासी बजरंगपारा थाना जूटमिल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image