छत्तीसगढ़ / बीजापुर

अंतिम दिन बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने किया धुआँधार प्रचार

अंतिम दिन बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने किया धुआँधार प्रचार

 
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस पार्टी के लिए मतदाताओं से मांगा वोट 
 
कवासी लखमा को लेकर मतदाताओं में ज़बरदस्त उत्साह का माहौल- विक्रम मंडावी 
 
बीजापुर 
17-04-2024
बस्तर लोक सभा क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है ऐसे में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रचार के आख़िरी दिन बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर धुआँधार प्रचार करते हुए बस्तर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस पार्टी के लिए क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगा। 
बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास युवाओं के लिए रोज़गार को लेकर कोई योजना नहीं है। महंगाई को लेकर भाजपा कुछ भी नहीं कहती भाजपा ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का वादा किया था लेकिन चुनाव के बाद भाजपा किसानों के क़र्ज़ माफ़ी के वादे को पूरा नहीं किया महिलाओं से किए गए वादों की पूरा नहीं किया जिससे मतदाताओं में भाजपा को लेकर पूरे देश में विरोध का माहौल है। वहीं विक्रम मंडावी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही हर ग़रीब महिला को साल में एक लाख रुपये, केंद्र सरकार में ख़ाली पड़े तीस लाख पदों की भर्ती, हर डिग्री और डिप्लोमा धारी को साल में एक लाख रुपये देने जैसे पाँच गारंटियाँ आई है केंद्र में कांग्र्स पार्टी की सरकार बनते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और बस्तर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को लेकर मतदाताओं में ज़बरदस्त उत्साह का माहौल है कवासी लखमा बस्तर से हेतिहासिक जीत हासिल करेंगे पूरे बस्तर लोक सभा क्षेत्र के मतदाता कवासी लखमा के साथ है। 
 

Leave Your Comment

Click to reload image