छत्तीसगढ़ / बालोद

महाप्रज्ञा बुद्ध विहार के द्वारा आंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 महाप्रज्ञा बुद्ध विहार के द्वारा आंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 
बालोद। राजहरा के महाप्रज्ञा बुद्ध विहार न्यू मार्केट में भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। समिति के अध्यक्ष भीमराव भैसारे जी के द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात् महिला उपासिकाओ के द्वारा पंचशील झंडे का एवम वरिष्ट उपासकों के द्वारा नीले ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सामूहिक पूजा वंदना की गई कार्यक्रम का संचालन सुश्री सविता धनविजय के द्वारा किया गया। बच्चो के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।सविता धनविजय एवम अलका दुपारे के नेतृत्व में बच्चों के द्वारा आकर्षक नृत्य किया गया।
 
कार्यक्रम में टीकाराम बोरकर ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने राष्ट्र के लिए त्याग और कुर्बानी दी। उन्होंने उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। शाम को पुराना बाजार से नगर भ्रमण करते हुए रैली निकाली गई जो जैन भवन चौक में समाप्त हुई। रैली में समस्त उपासक एवम उपासिकाएं ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कांबले, सचिव बिपिन चंद्र करवाड़े, कोषाध्यक्ष सुनील गोटे, सुभाष लोहवे, रूपेश वाघमारे का विशेष योगदान रहा। समारोह में निम्न लोग उपस्थित रहे, ईश्वरदास चंद्रिकापुरे, आशीष दुपारे, अनीश वाघमारे , लक्की रामटेके, अनिल जामुलकर, कपिल खोबरागड़े, मनीष मेश्राम, रामकुमार कुर्रे, रामाधीन राव, टिभु अजगले, शकुंतला बोरकर, रंजना वाघमारे, ज्योत्सना कांबले, कंचना कांबले, पुष्पा धनविजय एवं समस्त उपासक व उपासिकाये उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image