छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

चींटी हो या हाथी कोई नही बदल सकता संविधान-मधुसूदन यादव

 चींटी हो या हाथी कोई नही बदल सकता संविधान-मधुसूदन यादव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव अपने डोंगरगढ प्रवास के दौरान श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन के आज बाइक रैली कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों युवाओं के साथ नगर भ्रमण कर युवाओं को संबोधित किया,हनुमान भक्त समिति के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही इस तरह के आयोजन को सफल बनाने समस्त नगरवासियो को लगातार सभी आयोजनों में अपनी सहभागिता बनाए रखने की बात कही साथ ही श्री यादव ने कहा कि प्रभु राम व वीर हनुमान को मानने के साथ हमे उनकी कही बातों का उनके जीवनकाल्य का अनुसरण करना भी नित्यात आवश्यक है जिससे जरूर देश हिंदू राष्ट्र बन सकेगा।
डोंगरगढ नगर महिला बौद्ध धर्म की महिलाओं द्वारा केदारबाड़ी बार्ड न 3 में डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवनकाल की प्रमुख घटनाओं का समाज के बच्चो द्वारा एक दिवसीय आयोजन रखा गया इस कार्यक्रम में श्री यादव शामिल होकर समाज प्रमुखजनो को कार्यकम की बधाई दी साथ ही कहा कि हर एक समाज के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है अभिभावकों को चाहिए की भले वह अपनी जरूरतों को कम करे पर बच्चो को पढ़ाई जरूर कराए क्योंकि शिक्षा ही व्यक्ति को सही दिशा दिखा सकती है आगे अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि जैसे ही चुनाव आते है विरोधी पार्टियां देश मे हो रहे विकास की बात नही करती सिर्फ लोगो को गलत राह दिखाने का,लोगो मे भ्रम फैलाने का कार्य करने लगती है।और रही बात लोगो को गुमराह करने की अगर भाजपा की सरकार आएगी तो संविधान में संशोधन कर देगी तो इस तरह का भ्रम फ़ैलाने का कार्य बंद करे आज देश मे जो परिस्थिति का निर्माण हो चुका है इसे देख ऐसा लगता है कि 2024 का चुनाव भाजपा नही देश की जनता लड़ रही है और देश की जनता ने अपना मन बना लिया है फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे और रही बात संविधान की तो "चाहे  चींटी हो या हाथी देश का संविधान कमल की तरह अटल है इसे कोई नही बदल सकता" विरोधी पार्टियां को खासकर कांग्रेस को इस तरह की बातों को करने से बचने की सलाह दी और कहा कि महात्मा गांधी के नाम से नही गांधी के काम को जाने इस ओर कांग्रेस को कार्य करने की आवश्यकता मधुसूदन यादव के साथ डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर मंडल अध्यक्ष अमित जैन,मोनू भंडारी अनिता लोकेश इंदुरकर नागेंद्र परिहार वीरेंद्र साहू दुर्गेश साहू लक्ष्मी यादव  सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image